NZ vs IND: 18 नवंबर से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू लिमिटेड ओवर्स सीरीज में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकती है. टी20 और वनडे सीरीज के लिए अलग-अलग टीमें चुनी जा सकती हैं और दोनों ही टीमों में अधिकतर युवा खिलाड़ियों को मौके मिल सकते हैं. टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने यह साफ कर दिया है कि वह युवा खिलाड़ियों को मौका देकर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने की शुरुआत करेंगे और सीनियर्स को जरूरी आराम दिया जाएगा.


तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड क्रिकेट के कॉन्ट्रैक्ट में अब नहीं हैं तो निश्चित तौर पर वह भारत के खिलाफ सीरीज को मिस करेंगे. बोल्ट इस खाली समय का उपयोग बिग बैश लीग में खेल कर कर सकते हैं. हालांकि अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए बोल्ट उपस्थित रहेंगे और इसकी तैयारियों को लेकर वह कीवी टीम के लिए आगामी समय में वनडे सीरीज खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. बोल्ट के अलावा टीम के कप्तान केन विलियमसन को भी निश्चित तौर पर आराम दिया जाएगा.


वनडे सीरीज में हो सकती है इन खिलाड़ियों की वापसी


हाल ही में न्यूजीलैंड A की टीम भारत के दौरे पर गई थी और वहां उन्हें इंडिया A के खिलाफ तीनों लिस्ट ए मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी थी. हालांकि इसके बावजूद इस टीम के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो घरेलू परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और उन्हें भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए चुना जा सकता है. टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, विल यंग और ब्लेयर टिक्नर जैसे कुछ खिलाड़ी हैं जिनकी वनडे सीरीज के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी होगी. इनमें से कोई भी खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा नहीं था.


यह भी पढ़ें:


T20 WC Final: मेलबर्न में घिरे हैं काले बादल, रिजर्व डे में जा सकता है फाइनल मुकाबला