India vs New Zealand, Kuldeep Sen: 18 नवंबर से टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज की शुरुआत होने वाली है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में कुलदीप सेन को भी चुना गया है. कुलदीप को यह मौका रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी और इंडिया ए के लिए दमदार प्रदर्शन के बाद मिला है. तेज गेंदबाज कुलदीप सेन का टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बतौर नेट बॉलर के रूप में भी सिलेक्शन हुआ था. हालांकि वह वीजा क्लियर नहीं होने के कारण विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाए थे.


टीम इंडिया में सिलेक्शन का नहीं था यकीन
न्यूजीलैंड दौरे पर शामिल होने के बाद कुलदीप सेन ने दैनिक भास्कर के साथ खास बातचीत की. इस बातचीत के दौरान कुलदीप ने कहा कि ‘उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी टीम इंडिया में मौका मिलेगा. मैं बस यह सोच रहा था कि ईरानी ट्रॉफी में और इंडिया ए के लिए अच्छा परफॉर्मेंस रहा है ऐसे में कुछ अच्छा हो सकता है. पर इतनी जल्दी मौका मिलेगा इसका भरोसा नहीं था. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाने के बाद निराशा हुई पर मैंने अपना फोकस फिर मुश्ताक अली ट्रॉफी पर किया. घरेलू मैचों के बाद मैं ट्रेनिंग के लिए एनसीए गया बाद में जब सिलेक्शन का कॉल आया तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा था. इस पल के लिए कई साल कड़ी मेहनत की मुश्किल वक्त में परिवार और जिन्होंने मेरी मदद की उनका शुक्रगुजार हूं’.    


कब मिली सिलेक्शन की जानकारी
कुलदीप सेन ने बताया कि ‘मैं प्रैक्टिस के बाद होटल जा रहा था. रास्ते में दोस्त ने फोन पर जानकारी दी. मैंने उससे पूछा कि क्या सच में सिलेक्शन हुआ है. फिर मैंने खुद टीम की लिस्ट देखी फिर मम्मी-पापा और कोच बताया. फिर फोन आना बंद ही नहीं हुए’.


रीवा से ईश्वर पांडे के बाद दूसरे गेंदबाज के रूप में टीम इंडिया में शामिल हुए कुलदीप सेन ने कहा कि ‘ईश्वर पांडे मेरे बहुत क्लोज हैं वह मेरे बड़े भाई के जैसे हैं. कठिन समय में उन्होंने मेरी बहुत मदद की है. उनके बाद टीम इंडिया में मेरा नाम आया इस बात का मुझे काफी गर्व है. मैंने अपनी ओर से पूरी कोशिश की थी. ऐसे जगह जहां क्रिकेट का ज्यादा स्कोप नहीं हो वहां से टीम इंडिया तक पहुंचना बहुत बड़ी बात है.


यह भी पढ़ें:


FIFA World Cup से बाहर हुआ फ्रांस का यह स्टार फॉरवर्ड, ट्रेनिंग सेशन के दौरान घुटने में लगी गंभीर चोट


Kane Williamson Release: टीम से निकाले जाने के बाद भावुक हुए विलियमसन, बोले- 'हैदराबाद हमेशा मेरे लिए खास रहेगी'