(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs NZ T20: फिलिप्स ने की सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ, बोले - 'मैं सपने में भी उनकी तरह नहीं कर सकता बैटिंग'
Suryakumar Yadav IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ की है. उन्होंने उनकी बैटिंग को लेकर एक दिलचस्प बात कही.
New Zealand vs India 2nd T20I Suryakumar Yadav: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. अब दूसरा मैच रविवार को खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है. उन्होंने शनिवार को कहा कि वह सपने में भी इस भारतीय दिग्गज की तरह शानदार शॉट नहीं खेल सकते.
सूर्यकुमार टी20 रैंकिंग में दुनिया के शीर्ष बल्लेबाज है और भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जब यहां के ‘बे ओवल’ मैदान पर उतरेगी तो उसके सामने फिलिप्स को रोकने की चुनौती होगी. फिलिप्स ने इसी मैदान पर 46 गेंद में शतक जड़ा है.
फिलिप्स ने ‘स्टफ.को.एनजेड’ से कहा, ‘‘वह (सूर्या) बिल्कुल अविश्वसनीय है. वह जो चीजें करता है, मैं उसे करने का सपना भी नहीं देख सकता हूं. मुझे कोशिश करना अच्छा लगेगा लेकिन मेरा खेल उससे काफी अलग है. कलाई की ताकत से छक्का लगाने की क्षमता उन्हें खास बनाती है. उस जैसी प्रतिभा को आप शायद ही देखें.’’
फिलिप्स ने कहा कि उनकी और सूर्यकुमार के खेलने के तरीके से विरोधी गेंदबाजों को विकेट लेने का भी मौका अधिक मिलता है. उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे पास मेरी ताकत है और उसके पास उसकी अपनी ताकत है और हम अलग-अलग तरीकों से अपना काम करते हैं. जिस तरह से हम दोनों खेलते हैं उससे प्रतिद्वंद्वी टीम को हमें आउट करने का मौका भी मिलता है. यह टी20 के जोखिम और इनाम का हिस्सा है.’’
सूर्यकुमार ने इस कैलेंडर वर्ष में 43 की औसत और 186 की शानदार स्ट्राइक-रेट के साथ 1040 रन बनाये है. वह इस साल इस प्रारूप के दुनिया के शीर्ष रन स्कोरर है. फिलिप्स आईसीसी बल्लेबाजों की सूची में आठवें स्थान पर हैं. उन्होंने इस दौरान 158 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 650 रन बनाये है.
इनपुट - एजेंसी
यह भी पढ़ें : Vijay Hazare Trophy 2022: हैदराबाद ने मणिपुर को 7 विकेट से हराया, तिलक वर्मा ने जड़ा शानदार शतक