(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs NZ: पांड्या की कप्तानी में दिखा कोहली वाला अंदाज, मैच के बाद हार्दिक ने बताया जीत का सबसे बड़ा कारण
Hardik Pandya IND vs NZ: टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में शानदार जीत दर्ज की. पांड्या ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया.
Hardik Pandya New Zealand vs India: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 65 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया की इस जीत में सूर्यकुमार यादव की सबसे बड़ी भूमिका रही. उन्होंने नाबाद शतक जड़ा. सूर्या की बैटिंग के साथ-साथ दीपक हुड्डा की गेंदबाजी भी अहम रही. इस मुकाबले के दौरान पांड्या के अंदर विराट कोहली की कप्तानी की झलक दिखी. पांड्या भी कोहली की तरह एग्रेसिव माइंडसेट के साथ मुकाबले में उतरे. उन्होंने जीत के बाद इसका जिक्र भी किया.
टीम इंडिया की जीत के बाद हार्दिक ने एग्रेसिव माइंडसेट की बात की. उन्होंने कहा, ''गेंदबाजों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया और यह एग्रेसिव माइंडसेट की वजह से हुआ. यह जरूरी नहीं है कि आप हर गेंद पर विकेट लें, लेकिन हर गेंद के साथ एग्रेसिव होना जरूरी है. यहां मैं पूरा श्रेय गेंदबाजों को देना चाहूंगा. मैंने काफी गेंदबाजी की है, आगे जाकर मैं गेंदबाजी के और विकल्प देखना चाहता हूं.''
इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाजी की. उनकी शतकीय पारी के बाद काफी तारीफ की जा रही है. कप्तान पांड्या ने भी सूर्या की तारीफ की. उन्होंने कहा, ''इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. यहां सूर्या ने बहुत ही खास पारी खेली है.''
माउंट मॉन्गनुई में खेले गए मुकाबले में सूर्या ने काफी एग्रेसिव बैटिंग की. उन्होंने महज 51 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 111 रन बना डाले. सूर्या की इस पारी में 11 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. इसके बाद बॉलिंग में दीपक हुड्डा का एग्रेसिव अंदाज दिखा. हुड्डा ने 2.5 ओवरों में 10 रन देकर 4 विकेट झटके. इन दोनों ही खिलाड़ियों के खेल का स्टाइल प्रभावित करने वाला रहा. मुकाबले के दौरान पांड्या के निर्णय टीम के लिए सही साबित हुए. इससे भारत को आसान जीत मिली.
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: पांड्या की कप्तानी में भारत की शानदार जीत, सूर्या के नाबाद शतक के बाद हुड्डा ने झटके 4 विकेट