न्यूजीलैंड की महिला टीम ने एक बार फिर दूसरे वनडे में आयरलैंड के खिलाफ 400 से अधिक रन बनाने के बाद एकतरफा जी दर्ज की. पहले दोनों मुकाबले में टीम को 300 रन से अधिक के अंतर से जीत मिली.


न्यूजीलैंड की महिला टीम ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 418 रन बनाए. जबकि पहले मुकाबले में टीम में 490 रनों का विशाल स्कोर बनाया था जो कि वनडे इतिहास में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर था. टीम ने इसके बाद 346 रन से जीत दर्ज की थी.


दूसरे वनडे में भी न्यूजीलैंड की ओर से वही खेल दिखाया गया और टीम ने आयरलैंड के सामने 419 का विशाल लक्ष्य रखा. जवाब में आयरलैंड की टीम 35.3 ओवर में 112 रन पर ऑल आउट हो गई और न्यूजीलैंड ने 306 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज भी अपने नाम कर लिया.


न्यूजीलैंड की ओर से सोफी डेवाइन ने 108 रन की पारी खेली और इस दौरान सिर्फ 59 गेंद में शतक पूरा किया. पहले वनडे में वो कमाल नहीं दिखा पाई थी.


इसके जवाब में आयरलैंड की कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाई. कप्तान लारा डेलानी (33) 30 रन के आंकड़े को पार करने वाली एकमात्र बल्लेबाजी रहीं. उनके अलावा सेसेलिया जॉयस (26) और शाना कवानाग (18) ही दोहरे अंक में पहुंच सकी.