New Zealand vs Pakistan: न्यूजीलैंड के नेपियर के मैकलीन पार्क में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीसरे टी20 में पाकिस्तान ने कीवी टीम को चार विकेट से हरा दिया. हालांकि, तीन मैचों की इस सीरीज के पहले दो मैच हारकर पाकिस्तान पहले ही सीरीज गंवा चुकी है.


तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने के बाद 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 19.4 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान ने 59 गेंदो में 89 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के लगाए. रिजवान को उनकी शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया.


इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को टिम सीफर्ट और मार्टिन गप्टिल ने शानदार शुरुआत दिलाई थी. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 40 रन जोड़े. गप्टिल ने 16 गेंदो में दो चौको और एक छक्के की बदौलत 19 रन बनाए. वहीं सीफर्ट ने 20 गेंदो में 35 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके बाद कप्तान केन विलियमसन सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए.


डेवोन कॉन्वे ने 45 गेंदो में 63 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया. वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 20 गेंदो में चार चौको की मदद से 31 रन बनाए.


पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 20 रन देकर तीन विकेट झटके. इसके अलावा हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी को दो-दो सफलता मिलीं.


इसके बाद पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ों ने भी 40 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. हैदर अली 11 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन इसके बाद रिजवान और मोहम्मद हफीज के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई. हफीज ने 29 गेंदो में 41 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए.


अंत में इफ्तिखार अहमद ने सात गेंदो में नाबाद 14 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई. हालांकि, इस बीच कप्तान शादाब खान जीरो, फहीम अशरफ दो और खुशदिल शाह 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. लेकिन इससे पाकिस्तान को कोई फर्क नहीं पड़ा और उसने दो गेंद पहले ही लक्ष्य का पीछा कर लिया.


इफ्तिखार अहमद ने छक्का लगाकर पाक को दिलाई जीत 





ये भी पढ़ें

Aus v Ind: टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर कैफ ने किया ट्वीट, हरभजन सिंह ने 'अंग्रेजी' को लेकर किया ट्रोल

Aus v Ind 2nd Test: गावस्कर बोले- पृथ्वी की जगह केएल राहुल करें पारी का आगाज