NZ vs SA Highlights: महाराज के आगे ढेर हुआ न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका को 190 रन से मिली बड़ी जीत
New Zealand vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को मात दी है. न्यूजीलैंड के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है.
LIVE
Background
New Zealand vs South Africa: 2023 वर्ल्ड कप में आज न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच अब से कुछ देर में पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. शुरुआती चार मैच जीतने वाली न्यूजीलैंड पहले भारत और फिर ऑस्ट्रेलिया से हारी. प्वाइंट्स टेबल में कीवी टीम 6 मैचों में 8 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. हालांकि, अगर न्यूजीलैंड की टीम आज दक्षिण अफ्रीका को हरा देती है तो पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुकिन हो जाएगा. वहीं कीवी टीम का रास्ता काफी आसान हो जाएगा. वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम 6 मैचों में पांच जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है.
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के लिए केन विलियमसन पूरी तरह से फिट नहीं हैं. ऐसे में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि, पिछले दो दिन से वह नेट पर अभ्यास कर रहे थे. वहीं दक्षिण अफ्रीका की अगर बात करें तो कगीसो रबाडा की टीम में वापसी तय है.
पुणे में खेला जाएगा न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका का मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पुणे की पिच बल्लेबाजी के लिए ज्यादा अनुकूल नजर आ रही है. यहां तेज गेंदबाजों के लिए भी कुछ मौके होंगे. पिच पर अच्छा बाउंस है, हल्का मुवमेंट भी है. पुणे का मौसम गर्म और शुष्क है, ऐसे में ज्यादा ओस गिरने की संभावना नहीं है. यानी बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को ज्यादा परेशानियां नहीं झेलनी होगी. हालांकि पिछले दोनों मुकाबलों में चेज़ करने वाली टीम ने बेहद आसानी से जीत हासिल की है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करेगी.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रासी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी और लुंगी नगिदी.
NZ vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका को 190 रन से मिली बड़ी जीत
न्यूजीलैंड ने लगातार तीसरा मैच गंवा दिया है. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 358 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 167 रन पर ही ढेर हो गई. महाराज ने 4 विकेट हासिल किए और न्यूजीलैंड के बैटिंग ऑर्डर को धवस्त कर दिया. इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के लिए सेमीफाइनल का टिकट कंफर्म हो गया है. वहीं न्यूजीलैंड के लिए अब टॉप 4 में बने रहने की राह बेहद मुश्किल हो गई है.
NZ vs SA Live Score: ट्रेंट बोल्ट को केशव महाराज ने किया आउट
ट्रेंट बोल्ट 14 गेंदों पर 9 रन बनाकर केशव महाराज का शिकार बने. इस तरह कीवी टीम को नौवां झटका लगा. न्यूजीलैंड का स्कोर 9 विकेट पर 133 रन है.
NZ vs SA Live Score: जिम्मी नीशम पवैलियन लौटे
केशव महाराज ने जिम्मी नीशम को बोल्ड आउट किया. जिम्मी नीशम 8 गेंदों पर बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौटे. इस तरह कीवी टीम का आठवां खिलाड़ी आउट हुआ. न्यूजीलैंड का स्कोर 8 विकेट पर 110 रन है.
NZ vs SA Live Score: न्यूजीलैंड की हार तकरीबन तय!
न्यूजीलैंड की हार तकरीबन तय हो गई है. मार्को यॉन्सेन ने टिम साउथी को आउट किया. इस तरह न्यूजीलैंड को सातवां झटका लगा. अब न्यूजीलैंड का स्कोर 26 ओवर में 7 विकेट पर 110 रन है.
NZ vs SA Live Score: मिचेल सैंटनर को केशव महाराज ने किया आउट
मिचेल सैंटनर को केशव महाराज ने आउट किया. मिचेल सैंटनर ने 18 गेंदों पर 7 रन बनाए. इस तरह कीवी टीम को छठा झटका लगा. अब न्यूजीलैंड का स्कोर 6 विकेट पर 100 रन है.