NZ vs SA Highlights: महाराज के आगे ढेर हुआ न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका को 190 रन से मिली बड़ी जीत
New Zealand vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को मात दी है. न्यूजीलैंड के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है.
न्यूजीलैंड ने लगातार तीसरा मैच गंवा दिया है. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 358 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 167 रन पर ही ढेर हो गई. महाराज ने 4 विकेट हासिल किए और न्यूजीलैंड के बैटिंग ऑर्डर को धवस्त कर दिया. इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के लिए सेमीफाइनल का टिकट कंफर्म हो गया है. वहीं न्यूजीलैंड के लिए अब टॉप 4 में बने रहने की राह बेहद मुश्किल हो गई है.
ट्रेंट बोल्ट 14 गेंदों पर 9 रन बनाकर केशव महाराज का शिकार बने. इस तरह कीवी टीम को नौवां झटका लगा. न्यूजीलैंड का स्कोर 9 विकेट पर 133 रन है.
केशव महाराज ने जिम्मी नीशम को बोल्ड आउट किया. जिम्मी नीशम 8 गेंदों पर बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौटे. इस तरह कीवी टीम का आठवां खिलाड़ी आउट हुआ. न्यूजीलैंड का स्कोर 8 विकेट पर 110 रन है.
न्यूजीलैंड की हार तकरीबन तय हो गई है. मार्को यॉन्सेन ने टिम साउथी को आउट किया. इस तरह न्यूजीलैंड को सातवां झटका लगा. अब न्यूजीलैंड का स्कोर 26 ओवर में 7 विकेट पर 110 रन है.
मिचेल सैंटनर को केशव महाराज ने आउट किया. मिचेल सैंटनर ने 18 गेंदों पर 7 रन बनाए. इस तरह कीवी टीम को छठा झटका लगा. अब न्यूजीलैंड का स्कोर 6 विकेट पर 100 रन है.
न्यूजीलैंड टीम को पांचवां झटका लगा है. डेरिल मिचेल 30 गेंदों पर 24 रन बनाकर केशव महाराज का शिकार बने. न्यूजीलैंड का स्कोर 19 ओवर के बाद 5 विकेट पर 91 रन है. इस वक्त मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर हैं.
न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, कीवी टीम के कप्तान टॉम लेथम पवैलियन लौट गए हैं. इस तरह न्यूजीलैंड को चौथा झटका लगा. कगीसो रबाडा ने टॉम लेथम को आउट किया. टॉम लेथम ने 15 गेंदों पर 4 रन बनाए. अब न्यूजीलैंड का स्कोर 16 ओवर में 4 विकेट पर 68 रन है.
न्यूजीलैंड का स्कोर 13 ओवर के बाद 3 विकेट पर 62 रन है. इस वक्त डेरिल मिचेल और टॉम लेथम क्रीज पर हैं. जबकि ड्वेन कॉनवे, रचिन रवीन्द्र और विल यंग पवैलियन लौट चुके हैं. साउथ अफ्रीका के लिए मार्को यॉन्सेन ने 2 विकेट झटके हैं. जबकि गैराल्ड कौट्जे को 1 कामयाबी मिली है.
विल यंग को गैराल्ड कौट्जे ने आउट किया. इस तरह कीवी टीम को तीसरा झटका लगा है. विल यंग ने 57 गेंदों पर 33 रन बनाए. न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 57 रन है.
न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा है. ड्वेन कॉनवे के बाद रचिन रवीन्द्र पवैलियन लौट गए हैं. रचिन रवीन्द्र को मार्को यॉन्सेन ने आउट किया. न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 46 रन है.
न्यूजीलैंड का स्कोर 8 ओवर के बाद 1 विकेट पर 38 रन है. इस वक्त विल यंग और रचिन रवीन्द्र क्रीज पर हैं. ड्वेन कॉनवे पवैलियन लौट चुके हैं. मार्को यॉन्सेन ने ड्वेन कॉनवे को आउट किया.
न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा है. ओपनर ड्वेन कॉनवे 6 गेंदों पर 2 रन बनाकर पवैलियन लौट गए हैं. ड्वेन कॉनवे को मार्को यॉन्सेन ने आउट किया. न्यूजीलैंड का स्कोर 4 ओवर में 1 विकेट पर 14 रन है.
साउथ अफ्रीका के 357 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की पारी का आगाज हो चुका है. न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग और ड्वेन कॉनवे क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर 2 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 6 रन है.
दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए हैं. अफ्रीका की ओर से डिकॉक ने 114 और डुसैन ने 133 रन की पारी खेली. मिलर ने धमाका करते हुए 30 गेंद में ही 52 रन ठोंक दिए. न्यूजीलैंड के गेंदबाज बिल्कुल बेअसर रहे. न्यूजीलैंड के लिए यह चुनौती बेहद मुश्किल होने वाली है.
साउथ अफ्रीका का स्कोर 300 के पार हो गया है. अफ्रीकी बल्लेबाजों की नज़रें 50 ओवर में 350 रन से ज्यादा बनाने पर है. 47.1 ओवर में अफ्रीका ने तीन विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए हैं.
साउथ अफ्रीका का स्कोर 40 ओवर के बाद 2 विकेट पर 290 रन है. इस वक्त डुसैन और मिलर क्रीज पर है. डुसैन 113 गेंदों पर 130 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि मिलर ने 14 गेंदों पर 13 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 32 गेंदों पर 60 रनों की पार्टनरशिप हुई है.
क्विंटन डी कॉक के बाद वान डैर डुसैन ने शतक का आंकड़ा छू लिया है. यह इस वर्ल्ड कप में वान डैर डुसैन का दूसरा शतक है. साउथ अफ्रीका का स्कोर 42 ओवर के बाद 2 विकेट पर 254 रन है.
वर्ल्ड कप में चौथा शतक बनाने के बाद क्विंटन डी कॉक टिम साउथी का शिकार बने. क्विंटन डी कॉक ने 116 गेंदों पर 114 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े. अब साउथ अफ्रीका का स्कोर 40 ओवर में 2 विकेट पर 239 रन है.
साउथ अफ्रीका का स्कोर 39 ओवर के बाद 1 विकेट पर 230 रन है. क्विंटन डी कॉक 115 गेंदों पर 114 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि रासी वान डुर डुसैन ने 95 गेंदों पर 90 रन बनाए हैं.
क्विंटन डी कॉक ने शतक का आंकड़ा पार कर लिया है. इस वर्ल्ड कप में क्विंटन डी कॉक ने चौथी बार शतक का आंकड़ा छुआ है. साउथ अफ्रीका का स्कोर 37 ओवर मे 1 विकेट पर 214 रन है. इस वक्त क्विंटन डी कॉक 105 गेंदों पर 102 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि रासी वान डैर डुसैन ने 89 गेंदों पर 80 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 171 गेंदों पर 176 रनों की पार्टनरशिप हुई है.
दक्षिण अफ्रीका की टीम बड़े स्कोर की ओर आगे बढ़ गई है. 30 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 155 रन है. डिकॉक 72 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वैन डेर 55 के स्कोर पर पहुंच चुके हैं.
दक्षिण अफ्रीका की टीम बड़े स्कोर की ओर आगे बढ़ रही है. 27 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 138 रन है. डिकॉक 60 रन बनाकर क्रीज पर मजबूती से डटे हुए हैं. वैन डेर भी 47 रन बना चुके हैं.
डिकॉक ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. डिकॉक ने 62 गेंद पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से फिफ्टी पूरी की. डिकॉक वर्ल्ड कप में तीन शतक भी लगा चुके हैं. 21 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 106 रन है.
17 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 76 रन है. ड्रिंक्स मैदान पर आ चुकी हैं. डिकॉक 35 रन बनाकर खेल रहे हैं और एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने पर उनकी नज़रें हैं.
दक्षिण अफ्रीका ने 12 ओवर में 54 रन बनाए हैं. अफ्रीका का एक विकेट कप्तान बावुमा के रूप में गिरा है. डिकॉक 19 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिर गया है. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 37 रन है. बावुमा 24 रन बनाकर बोल्ट का शिकार बने. 8.3 ओवर का खेल पूरा हो चुका है.
दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत मिली है. 8 ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 37 रन है. बावुमा 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. डिकॉक 11 रन बनाकर अच्छे टच में नज़र आ रहे हैं.
छठा ओवर मैट हेनरी ने किया. इस ओवर में टेंबा बावुमा ने कवर के ऊपर एक शानदार छक्का लगाया. 6 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर बिना किसी नुकसान के 22 रन है.
मैट हेनरी ने चौथा ओवर किया. इस ओवर में टेंबा बावुमा ने दो चौके जड़े. चार ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर बिना किसी नुकसान के 14 रन है. बावुमा 10 और डिकॉक चार पर हैं.
तीसरे ओवर में भी सिर्फ दो रन आए. अब तक हर ओवर में दो-दो रन आए हैं. तीन ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर बिना किसी विकेट के 6 रन है. डिकॉक 11 गेंदों में चार और बावुमा सात गेंद में दो रन पर हैं.
दूसरा ओवर मैट हेनरी ने किया. इस ओवर में भी सिर्फ दो सिंगल आए. दो ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर बिना किसी नुकसान के चार रन है.
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला शुरू हो गया है. टेंबा बावुमा और क्विंटन डिकॉक ओपनिंग आए हैं. वहीं ट्रेंट बोल्ट ने पहला ओवर किया. एक ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर बिना किसी विकेट के दो रन है.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज और कगिसो रबाडा.
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव हुआ है. कीवी टीम में लॉकी फर्ग्यूसन की जगह टिम साउथी आए हैं. वहीं अफ्रीकी टीम में रबाडा की वापसी हुई है.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.
बैकग्राउंड
New Zealand vs South Africa: 2023 वर्ल्ड कप में आज न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच अब से कुछ देर में पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. शुरुआती चार मैच जीतने वाली न्यूजीलैंड पहले भारत और फिर ऑस्ट्रेलिया से हारी. प्वाइंट्स टेबल में कीवी टीम 6 मैचों में 8 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. हालांकि, अगर न्यूजीलैंड की टीम आज दक्षिण अफ्रीका को हरा देती है तो पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुकिन हो जाएगा. वहीं कीवी टीम का रास्ता काफी आसान हो जाएगा. वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम 6 मैचों में पांच जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है.
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के लिए केन विलियमसन पूरी तरह से फिट नहीं हैं. ऐसे में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि, पिछले दो दिन से वह नेट पर अभ्यास कर रहे थे. वहीं दक्षिण अफ्रीका की अगर बात करें तो कगीसो रबाडा की टीम में वापसी तय है.
पुणे में खेला जाएगा न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका का मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पुणे की पिच बल्लेबाजी के लिए ज्यादा अनुकूल नजर आ रही है. यहां तेज गेंदबाजों के लिए भी कुछ मौके होंगे. पिच पर अच्छा बाउंस है, हल्का मुवमेंट भी है. पुणे का मौसम गर्म और शुष्क है, ऐसे में ज्यादा ओस गिरने की संभावना नहीं है. यानी बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को ज्यादा परेशानियां नहीं झेलनी होगी. हालांकि पिछले दोनों मुकाबलों में चेज़ करने वाली टीम ने बेहद आसानी से जीत हासिल की है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करेगी.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रासी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी और लुंगी नगिदी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -