New Zealand vs Sri Lanka, 1st Test: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच क्राइस्टचर्च के मैदान पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच के शुरुआती तीन दिनों में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव भी देखने को मिले हैं. वहीं तीसरे दिन के खेल के दौरान कीवी खिलाड़ी नील वैगनर के एक शॉट को स्टेडियम में मौजूद दर्शक ने जिस तरह से लपका वो वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
दरअसल नील वैगनर ने कसुन रजीथा की गेंद पर स्क्वेयर लेग की तरफ शॉट खेला. इसी दौरान एक दर्शक ने गेंद की तरफ दौड़ लगाते हुए गेंद को एक हाथ से लपक लिया. इस कैच को देखकर सभी हैरान हो गए. दर्शक के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम एक समय काफी मुश्किल परिस्थिति में दिख रही थी. कीवी टीम ने श्रीलंका के पहली पारी के 355 रनों के स्कोर के मुकाबले एक समय अपने 6 विकेट सिर्फ 188 के स्कोर तक गंवा दिए थे. यहां से डेरिल मिचेल ने एक छोर से टीम की पारी को संभालते हुए ना सिर्फ तेजी के साथ के रन बनाए बल्कि पहली पारी में बढ़त दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई.
मैट हेनरी ने भी खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
डेरिल मिचेल के 102 रन बनाकर पवेलियन लौटने के साथ मैट हेनरी ने एक छोर से तेजी के साथ रन बनाते हुए 72 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 373 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. श्रीलंका की तरफ से इस पारी में असिता फर्नांडो ने जहां 4 विकेट अपने नाम किए वहीं लहिरु कुमारा ने 3 जबकि कसुन रजीथा ने 2 विकेट अपने नाम किए.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 के फाइनल में जगह बनाने के लिए श्रीलंकाई टीम को इस टेस्ट सीरीज के दोनों ही मुकाबले जीतने बेहद जरूरी हैं. वहीं इसके अलावा उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा.
यह भी पढ़े...