T20 World Cup 2022 New Zealand vs Sri Lanka: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच शनिवार को सिडनी में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड ने दो मैच खेले हैं और इस दौरान एक मैच में जीत हासिल की. जबकि दूसरा मैच बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका. श्रीलंका की बात करें तो उसने अभी तक 5 मैच खेले हैं और इस दौरान तीन मुकाबलों में जीत हासिल की. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में श्रीलंकाई टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. 


न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में श्रीलंका पथुम निसंका और कुसल मेंडिस को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. बिनुरा फर्नांडो चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. लिहाजा उनकी जगह कासुन रजिथा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. 29 साल के गेंदबाज कासुन के पास अभी ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव नहीं है. लेकिन वे प्रतिभाशाली हैं. कासुन न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.


न्यूजीलैंड की टीम फिन एलन और डेवोन कॉनवे को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. टीम के बेहतरीन गेंदबाज डेरिल मिशेल चोट की वजह से बाहर थे. लेकिन अब फिट घोषित कर दिया गया है. हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. मिशेल की उंगली में चोट लगी थी. टीम श्रीलंका के खिलाफ ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी को भी प्लेइंग इलेवन में रख सकती है.


प्रोबेल प्लेइंग इलेवन -


न्यूजीलैंड : फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट


ऑस्ट्रेलिया : पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, लाहिरु कुमारा, कासुन रजिथा


यह भी पढ़ें : T20 WC 2022: पाकिस्तान टीम सिलेक्शन पर बोले सुनील गावस्कर, 'उनके पास हार्दिक पांड्या जैसा प्लेयर, लेकिन...'