Mitchell Santner's Catch: इन दिनों न्यूज़ीलैंड की टीम यूएई दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. न्यूज़ीलैंड ने सीरीज़ में पहला मैच जीत और फिर दूसरे में यूएई ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सीरीज़ में 1-1 से बराबर कर ली. पहले मैच में न्यूज़ीलैंड के स्टार स्पिनर मिचेल सेंटनर ने गेंदबाज़ी करते हुए बेहद ही शानदार कैच पकड़ा. उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. 


सेंटनर के इस कैच को आप क्रिकेट इतिहास के सबसे बेस्ट कैच में से एक बोल सकते हैं. क्रिकेट आगे बढ़ने के साथ खेल के तरीकों में भी बदलाव होता जा रहा है. अब फील्डर्स काफी अलग-अलग तरीकों से फील्डिंग का अभ्यास करते हैं, जिससे वो मैच में कोई भी मौका न गंवाए. वहीं सेंटनर के कैच की बात करें तो उन्होंने यूएई के आसिफ खान को गेंद फेंकी, जिसे वो समझने में नाकाम रहे और गेंद बल्ले के उपरी हिस्से पर लगकर काफी लेग साइड की ओर जाने लगी. 


सेंटनर ने गेंद को दूर जाता देख लंबी सी डाइव लगाकर एक हाथ से कैच लपक लिया. सेंटनर का ये कैच देखते ही बन रहा था. सेंटनर ने इस कैच को लेने के लिए खुद को पूरा झोंक दिया और वो कैच लेने में सफल भी रहे. इस कैच के यूए ज़रिएई के बल्ले आसिफ खान 10 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. 






यूएई ने जीता दूसरा ऐतिहासिक मैच 


बता दें कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ यूएई ने पहला मैच गंवाने के बाद दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की. दूसरे मैच में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 142 रन बोर्ड पर लगाए थे. रनों का पीछा करते हुए यूएई ने 3 विकेट पर महज़ 15.4 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर लिया था. वहीं अब, दोनों की तीसरा और निर्याणक मुकाबला 20 अगस्त, रविवार को खेला जाएगा. 


 


ये भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: बुमराह-पांड्या के बीच कड़ी टक्कर, पढ़ें टीम इंडिया की उपकप्तानी का कौन बड़ा दावेदार