NZ vs PAK: पाकिस्तान दौरा अधूरा छोड़कर जाने वाली न्यूजीलैंड टीम करेगी भरपाई, अगले डेढ़ साल में करेगी 2 पाकिस्तानी टूर
NZ vs PAK: सितंबर 2021 में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान में वनडे सीरीज शुरू होने के ठीक पहले दौरा रद्द कर दिया था.
NZ vs PAK: इस साल सितंबर में पाकिस्तान दौरा अधूरा छोड़कर जाने वाली न्यूजीलैंड टीम अब अगले डेढ़ साल में पाकिस्तान के 2 टूर करेगी. कीवी टीम का पहला पाकिस्तान दौरा साल 2022 के दिसंबर में होगा. वहीं दूसरा टूर अप्रैल 2023 में होगा. पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह जानकारी दी है.
न्यूजीलैंड की टीम दिसंबर-जनवरी 2022-23 में पाकिस्तान में 2 टेस्ट मैच और 3 वनडे मैच खेलेगी. इसके बाद अप्रैल 2023 में किवी टीम 5 वनडे और 5 टी-20 मुकाबलों के लिए पाकिस्तान आएगी.
Brace yourselves! New Zealand to tour Pakistan for two Tests and three ODIs in December/January 2022-23 and will return in April 2023 for 10 white-ball matches. Exciting, right?#harhaalmaincricket pic.twitter.com/IRwgcOsYoq
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 20, 2021
सितंबर 2021 में वनडे सीरीज के ठीक पहले न्यूजीलैंड टीम लौट गई थी घर
न्यूजीलैंड को इस साल सितंबर में पाकिस्तान के दौरे पर तीन वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी. सबसे पहले वनडे सीरीज खेली जानी थी. न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज के ठीक पहले सुरक्षा कारणों के चलते यह दौरा रद्द कर दिया था. न्यूजीलैंड ने अपने बयान में कहा था, 'न्यूजीलैंड की टीम हमारी सरकार से मिले सुरक्षा अलर्ट के बाद अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर रही है.'
टीम को इस शाम को पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में पहला वनडे मैच खेलना था. इसके बाद लाहौर जाना था, जहां पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी थी. लेकिन न्यूजीलैंड सरकार द्वारा दी गई जानकारी और न्यूजीलैंड क्रिकेट के सिक्योरिटी एडवाइजर्स की सलाह के बाद यह फैसला किया गया है कि टीम पाकिस्तान का दौरा जारी नहीं रखेगी. टीम के वापस लौटने के इंतजाम किए जा रहे हैं.'
पाकिस्तान को लगा था बड़ा झटका, देश में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए थे प्रदर्शन
मैच शुरू होने के ठीक पहले न्यूजीलैंड के इस फैसले ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक बड़ा झटका दिया था. पाकिस्तान क्रिकेट फैंस ने भी न्यूजीलैंड क्रिकेट के इस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किए थे. इस दौरान पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को यह कहते हुए भी सुना गया था कि न्यूजीलैंड को इस हरकत की भरपाई करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें..
Ashes: सर डॉन ब्रैडमैन के नाम हैं 19 शतक, इन 4 खिलाड़ियों ने लगाई 10 से ज्यादा सेंचुरी