PAK vs NZ: पांच महीने के अंदर दो बार पाकिस्तान का दौरा करेगी न्यूजीलैंड, सामने आया पूरा शेड्यूल
PAK vs NZ: पाकिस्तान में एक बार क्रिकेट की शुरुआत हो चुकी है. हाल ही में इंग्लैंड ने पाकिस्तान का दौरा किया था. अब न्यूज़ीलैंड टीम 5 महीने के अंदर दो बार पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार है.
![PAK vs NZ: पांच महीने के अंदर दो बार पाकिस्तान का दौरा करेगी न्यूजीलैंड, सामने आया पूरा शेड्यूल New Zealand Will Tour Pakistan Two Times In Just Five Months Here Is Schedule PAK vs NZ: पांच महीने के अंदर दो बार पाकिस्तान का दौरा करेगी न्यूजीलैंड, सामने आया पूरा शेड्यूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/10/d35ecf3980532701e97d5212c43ce2421665389469507582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PAK vs NZ: पाकिस्तान में एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत हो चुकी है. हाल ही में इंग्लैंड ने पाकिस्तान का दौरा करते हुए 7 मैचों की टी20 सीरीज़ खेली थी. अब न्यूज़ीलैंड पाकिस्तान दौरे के लिए बिल्कुल तैयार है. हैरानी की बात ये है कि न्यूज़ीलैंड टीम 5 महीने के अंदर दो बार पाकिस्तान का दौरा करेगी. इस बात को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कंफर्म किया है.
पहले दौरे की शुरुआत 27 दिसंबर, 2022 से होगी और इसका अंत 15 जनवरी, 2023 को होगा. पहले दौरे में दोनों टीमें कुल दो टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलेंगी. इसमें पहला टेस्ट मैच कराची और दूसरा मुल्तान मे खेला जाएगा. वहीं, तीनों वनडे कराची में ही खेले जाएंगे.
कब होग दूसरा दौरा
दूसरे दौरे की शुरुआत अप्रैल के महीने में होगी. इस दौरे में कुल 5 टी20 इंटरनेशनल और पांच वनडे मैच खेले जाएंगे. टी20 सीरीज़ की शुरुआत 13 अप्रैल से होगी और सीरीज़ का आखिरी मैच 23 अप्रैल को खेला जाएगा. टी20 सीरीज़ के शुरुआती चार मैच कराची में और आखिरी मैच लाहौर में खेला जाएगा.
इसके बाद वनडे मैचों की सीरीज़ की शुरुआत 26 अप्रैल से होगी. वहीं सीरीज़ का आखिरी मैच 7 मई को खेला जाएगा. इस वनडे सीरीज़ के शुरुआती दो मैच लाहौर में और बाकी तीन मैच रावलपिंडी में खेले जाएंगे. बता दें पहले दौरे मे खेले जाने वाले टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे. वहीं वनडे मैच वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत होंगे.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बताया गया कि पहले दौरे में होने वाले सभी मैच फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) का हिस्सा होंगे. वहीं, दूसरे दौरे में होने वाले 10 मैच (5 टी20 इंटरनेशनल और 5 वनडे) सितंबर, 2021 के टूर की भरपाई के लिए होंगे.
अच्छी टीमों के साथ खेलकर होंगे मज़बूत
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर ज़ाकिर खान ने कहा, “न्यूज़ीलैंड शानदरा प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक है. हम घरेलू सरज़मीं पर जितना टॉप टीमों के साथ खेलेंगे, एक टीम के रूप में हम उतना ही बेहतर होंगे, सभी फॉर्मेट के टॉप 3 में शामिल होने के लिए यह ज़रूरी है.”
उन्होंने आगे कहा, “इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ छह हफ्तों में दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ से हमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए मौका मिलेगा. आठ वनडे मैच सिंतबर में होने वाले एशिया कप और साल 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में मदद करेंगे.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)