महिला क्रिकेटर एमी सैटरथवेट ने दी खुशखबरी, जनवरी 2020 तक घर में आएगा नया मेहमान
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एमी सैटरथवेट ने ट्वीट कर प्रेंगनेन्ट होने की जानकारी दी. सैटरथवेट ने साल 2017 में टीम की साथ खिलाड़ी ली ताहुहु के साथ शादी रचाई थी.
![महिला क्रिकेटर एमी सैटरथवेट ने दी खुशखबरी, जनवरी 2020 तक घर में आएगा नया मेहमान new zealand women crickets same sex couple announces pregnancy महिला क्रिकेटर एमी सैटरथवेट ने दी खुशखबरी, जनवरी 2020 तक घर में आएगा नया मेहमान](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/08/Untitled-design-2019-08-21T124444.987.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एमी सैटरथवेट के घर जल्द ही एक नया मेहमान आने वाला है. सैटरथवेट ने मंगलवार को ट्वीट कर प्रेंगनेन्ट होने की जानकारी दी. इस ट्वीट के बाद उनके पास बधाईयों का तांता लग गया.
आपको बता दें कि सैटरथवेट साल 2014 में तब सुर्खियों में आईं थी जब उन्होंने टीम के ही साथी महिला क्रिकेटर ली ताहुहु के साथ अपने रिश्ते का एलान किया था. ली ताहुहु को तीन साल डेट करने के बाद सैटरथवेट ने 2017 में शादी में की. न्यूजीलैंड की एमी और ताहुहु, महिला क्रिकेट की पहली जोड़ी हैं जिन्होंने शादी रचाई.
सैटरथवेट ने ट्वीट कर लिखा, ''मैं और ताहुहु अपने पहले बच्चे को लेकर रोमांचित हैं, उम्मीद है कि आने वाले नए साल तक मेरे घर में एक नया मेहमान आ जाएगा. मैं शब्दों के साथ इसे बयां नहीं कर सकती की हम दोनों कितने खुश हैं.''
Lea and I are thrilled to share that I am expecting our first child early in the new year. Words cannot describe how excited we are about this new chapter 🥰 #babysatterhuhu #jan2020 pic.twitter.com/UwRXJ3YMJx
— Amy Satterthwaite (@AmySatterthwait) August 20, 2019
सैटरथवेट के इस ट्वीट का जवाब देते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी उन्हें बधाई दी.
Congratulations @AmySatterthwait and @LTahuhu! Exciting news for the cricket family #babysatterhuhu https://t.co/LLhHC8q6Ji
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) August 20, 2019
एमी सैटरथवेट न्यूजीलैंड के लिए 119 वनडे और 99 टी-20 मैच खेल चुकी हैं. सैटरथवेट ने वनडे में 38.98 की औसत से 3821 रन बनाए हैं जिसमें 21 अर्द्धशतक और 6 शतक शामिल है. वहीं टी-20 में सैटरथवेट ने 1526 रन बनाई हैं.
बल्लेबाजी के अलावा सैटरथवेट ने गेंदबाजी में वनडे में 43 और टी-20 में 24 विकेट अपने नाम किए हैं.
वहीं उनकी महिला पार्टनर ने एक तेज गेंदबाज हैं. ली ताहुहु ने न्यूजीलैंड के लिए 66 वनडे और 50 टी-20 मैच चुकी हैं. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 4.33 की इकॉनमी रेट से कुल 70 विकेट लिए हैं. वहीं टी-20 में उन्होंने 44 विकेट झटके हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)