न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एमी सैटरथवेट के घर जल्द ही एक नया मेहमान आने वाला है. सैटरथवेट ने मंगलवार को ट्वीट कर प्रेंगनेन्ट होने की जानकारी दी. इस ट्वीट के बाद उनके पास बधाईयों का तांता लग गया.
आपको बता दें कि सैटरथवेट साल 2014 में तब सुर्खियों में आईं थी जब उन्होंने टीम के ही साथी महिला क्रिकेटर ली ताहुहु के साथ अपने रिश्ते का एलान किया था. ली ताहुहु को तीन साल डेट करने के बाद सैटरथवेट ने 2017 में शादी में की. न्यूजीलैंड की एमी और ताहुहु, महिला क्रिकेट की पहली जोड़ी हैं जिन्होंने शादी रचाई.
सैटरथवेट ने ट्वीट कर लिखा, ''मैं और ताहुहु अपने पहले बच्चे को लेकर रोमांचित हैं, उम्मीद है कि आने वाले नए साल तक मेरे घर में एक नया मेहमान आ जाएगा. मैं शब्दों के साथ इसे बयां नहीं कर सकती की हम दोनों कितने खुश हैं.''
सैटरथवेट के इस ट्वीट का जवाब देते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी उन्हें बधाई दी.
एमी सैटरथवेट न्यूजीलैंड के लिए 119 वनडे और 99 टी-20 मैच खेल चुकी हैं. सैटरथवेट ने वनडे में 38.98 की औसत से 3821 रन बनाए हैं जिसमें 21 अर्द्धशतक और 6 शतक शामिल है. वहीं टी-20 में सैटरथवेट ने 1526 रन बनाई हैं.
बल्लेबाजी के अलावा सैटरथवेट ने गेंदबाजी में वनडे में 43 और टी-20 में 24 विकेट अपने नाम किए हैं.
वहीं उनकी महिला पार्टनर ने एक तेज गेंदबाज हैं. ली ताहुहु ने न्यूजीलैंड के लिए 66 वनडे और 50 टी-20 मैच चुकी हैं. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 4.33 की इकॉनमी रेट से कुल 70 विकेट लिए हैं. वहीं टी-20 में उन्होंने 44 विकेट झटके हैं.