New Zealand vs Australia Women: पहले वनडे में न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, पुरुष टीमों को भी छोड़ा पीछे
पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम को छह विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 22 वनडे जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
New Zealand vs Australia Women: बे ओवल के माउंट मौंगानुई में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम को छह विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई है.
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की लगातार 22 जीत
पहले वनडे में न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने वनडे में लगातार 22वीं जीत दर्ज की. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने लगातार सबसे ज्यादा वनडे जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. इससे पहले लगातार सबसे ज्यादा वनडे जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की ही पुरुष टीम के नाम था, जिसने लगातार 21 मैच जीते हैं.
Australia's world record ODI winning streak from March 12, 2018 to today:
vs India 3-0 vs Pakistan 3-0 vs New Zealand 3-0 vs England 3-0 vs West Indies 3-0 vs Sri Lanka 3-0 vs New Zealand 3-0 vs New Zealand 1-0@AusWomenCricket | #NZvAUS pic.twitter.com/rcF3ta7Eyl — cricket.com.au (@cricketcomau) April 4, 2021
इस तरह मिली जीत
एलिसा हेली (65), एलिस पेरी (नाबाद 56) और एश्ल गार्डनर (नाबाद 53) रनों की शानदार पारियां और मेगन शूट (4/32) की बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे मुकाबले में छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने लॉरेन डाउन के 134 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 90 रन के दम पर 48.5 ओवर में 212 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हेली के 68 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 65 रन, एलिस के 79 गेंदों पर सात चौकों के सहारे नाबाद 56 और गार्डनर के 41 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 53 रनों की बदौलत 38.3 ओवर में चार विकेट पर 215 रन बनाकर मैच जीत लिया.
न्यूजीलैंड की पारी में एमेलिया केर ने 33 और एमी सैथरवेट ने 32 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से शूट के अलावा निकोला कैरी ने तीन विकेट और गार्डनर ने एक विकेट लिया. न्यूजीलैंड की ओर से जेस केर, हनाह रोव, एमेलिया केर और सैथरवेट ने एक-एक विकेट लिया.
यह भी पढ़ें-What an unbelievable team this is! A record-breaking 22 straight ODI wins for this bunch of legends. pic.twitter.com/VduhTpGsDb
— Australian Women's Cricket Team 🏏 (@AusWomenCricket) April 4, 2021
IPL 2021: इस सीज़न इन पांच भारतीय बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नज़रें