न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है. आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 4 विकेट पर 490 रन बनाकर नया रिकॉर्ड बनाया जो कि वनडे क्रिकेट में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है. इस मामले में न्यूजीलैंड महिला टीम ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा है. टीम ने 1997 में पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट पर 455 रन बनाकर नया रिकॉर्ड बनाया था. वहीं बात अगर पुरुष टीम की करें तो एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड टीम के नाम था जिसने 30 अगस्त 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट पर 444 रन बनाए थे.
आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर गई न्यूजीलैंड की महिला टीम ने पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. फैसले को सही ठहराते हुए कप्तान और सलामी बल्लेबाज सुजी बेट्स ने जेस वॉटकिन के साथ मिल कर पहले विकेट के लिए 18.5 ओवर में 172 रनों की मूसलाधार शुरुआत दी. वॉटकिन 59 गेंद में 62 रनों की पारी खेल कर आउट हुई लेकिन कप्तान टिकी रही और दूसरे विकेट के लिए मैडी ग्रीन के साथ 11 ओवर में 116 रन जोड़े. बेट्स के बल्ले से 94 गेंद में 151 रन आए जिसमें 24 चौके और 2 छक्के शामिल थे. वहीं ग्रीन ने 77 गेंदों में 121 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 15 चौके और एक छक्के शामिल थे.
317 पर तीसरे विकेट के गिरने के बाद एमिलिया केर और ग्रीन ने 10 ओवर में ही शतकीय साझेदारी कर ली. ग्रीन के आउट होने के बाद बेरनाडिनी बेज़ुइडेनहोत ने मैदान संभाला और केर को अच्छा साथ दिया. केर ने 45 गेंद की अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 81 रनों की तूफानी पारी खेली.
वहीं दूसरी तरफ आयरलैंड की लेग स्पिन गेंदबाज कैरी मर्रे के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन लुटाने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. मर्रे ने अपने 10 ओवर में 119 रन दिए जो वनडे क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज का सबसे खराब प्रदर्शन है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के माइक लुईस ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 ओवर में 113 रन दिए थे.