PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, वनडे सीरीज में पाकिस्तान को उनके घर में पहली बार दी मात
NZ vs PAK: न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान दौरे पर इतिहास रचते हुए पहली बार वनडे सीरीज अपने नाम की. न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में पाक टीम को 2 विकेट से मात दी.
Pakistan vs New Zealand: न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान दौरे पर खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार पाकिस्तान में जाकर कोई सीरीज अपने नाम की है. शुक्रवार को खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेहमान टीम ने पाकिस्तान को 2 विकेट से मात दी. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने शानदार 63 रनों की पारी खेली.
न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास
पाकिस्तान को वनडे सीरीज में 2-1 से हराकर न्यूजीलैंड की टीम ने इतिहास रच दिया है. यह पिछले 54 साल में पहली बार है जब कीवी टीम पाकिस्तान को उनके घर में सीरीज में मात दी है. न्यूजीलैंड के लिए इस वनडे सीरीज में जीत के सबसे हीरो ग्लेन फिलिप्स रहे उन्हें पूरे सीरीज में शानदार बैटिंग के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी दिया गया.
कराची नेशनल स्टेडियम में निर्णायक तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान के लिए यह फैसला ठीक साबित नहीं हुआ और टीम के शुरूआती दो विकेट शान मसूद (21) और कप्तान बाबर आजम (4) के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. हालांकि इसके बाद तीसरे विकेट के लिए फखर जमां और मोहम्मद रिजवान के बीच शानदार 154 रनों की साझेदारी हुई. रिजवान ने इस मुकाबले में 77 रन बनाए जबकि फखर ने शानदार 101 रनों की शतकीय पारी खेली. इन दोनों की पारियों के बदौलत पाक टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 280 रन बनाए.
281 रनों पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत ठीक रही. कीवी टीम की ओर से ओपनर डेवोन कॉनवे और कप्तान केन विलियमसन ने अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि न्यूजीलैंड की पारी 181 रनों पर 5 विकेट खो दिए थे. यहां से ऐसा लग रहा था कि पाक टीम वापसी करेगी पर ग्लेन फिलिप्स ने पारी को संभाला और न्यूजीलैंड को ऐतिहासिक वनडे सीरीज में जीत दिलाई.
यह भी पढ़ें:
Team India Squad: पृथ्वी शॉ को मिला रिकॉर्डतोड़ पारी का इनाम, 26 महीने बाद टीम इंडिया में मिली जगह