Kyle Jamieson Injury: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का सीजन शुरू होने में अभी एक महीने से अधिक का समय बचा है. इससे पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को एक बड़ा झटका न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन के रूप में लग सकता है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जहां चेन्नई सुपर किंग्स की नजर आगामी सीजन में बेहतर प्रदर्शन करने पर होगी वहीं जेमिसन अपनी पीठ की चोट की वजह से बाहर हो सकते हैं.
न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन इंग्लैंड के खिलाफ 16 फरवरी से शुरू होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से जहां अपने स्ट्रेस फ्रेक्चर की वजह से बाहर हो सकते हैं वहीं IPL का आगामी सीजन भी वह नहीं खेल पायेंगे ऐसी उम्मीद की जा रही है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को उनके स्थान पर बेहतर विकल्प की तलाश करना अभी से शुरू करना पड़ेगा. जेमिसन पिछले 8 महीनों से अपने स्ट्रेस फ्रेक्चर की समस्या से जूझते हुए दिखाई दिए हैं.
जून 2022 में इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट मैच खेलने के बाद से काइल जेमिसन ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं है. सभी को उम्मीद थी कि वह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे लेकिन उससे पहले ही उनके चोट एक बार फिर से सामने आने की वजह वह वापस क्राइस्टचर्च के लिए रवाना हो गए हैं.
कीवी टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने जेमिसन की चोट को लेकर बताया कि यह काइल के लिए काफी निराशा की बात है कि उन्होंने पूरी तरह से फिट होने में काफी मेहनत की लेकिन वह अभी मैदान पर खेलने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं. जून में जब हमें उनकी चोट के बारे में पता चला तो हमने सभी सावधानी भरे कदम उठाये जिसमें लगातार मेडिकल स्टाफ उनकी चोट को लेकर अपने नजरें बनाए हुए था जिसमें समय-समय पर उनकी चोट का स्कैन भी किया जा रहा था.
गैरी स्टीड ने अपने बयान में आगे कहा कि जब काइल को अपनी चोट को लेकर किसी तरह का दर्द महसूस नहीं हुआ तो हमें विश्वास हो गया कि वह एक बार फिर से स्ट्रेस फ्रेक्चर की समस्या से जूझ रहे हैं. अब क्राइस्टचर्च में सीटी स्कैन होने के बाद हम उनको लेकर अपने अगले कदम के बारे में कुछ फैसला करेंगे.
काइल के बाहर होने से चेन्नई की गेंदबाजी पर पड़ सकता है असर
काइल जेमिसन ने अपने छोटे से करियर में भी अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर सभी को काफी प्रभावित किया है. ऐसे में यदि वह आगामी IPL सीजन से पूरी तरह से बाहर होते हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह एक बड़ा झटका हो सकता है. हालांकि टीम के पास महेश पथिराना. निशांत सिद्धू और तुषार देशपांडे के रूप में बेहतर विकल्प पहले से मौजूद हैं. वहीं इस बार टीम के पास बेन स्टोक्स के रूप में एक ऐसा ऑलराउंडर खिलाड़ी है जो 4 ओवर टीम के लिए आसानी से फेंक सकते हैं.
यह भी पढ़े...