न्यूज़ीलैंड महिला क्रिकेट की स्टार और लेफ्ट आर्म स्पिनर मोरना निल्सन ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. मोरना ने आखिरी बार साल 2016 में नवंबर के महीने में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था. 28 वर्षीय ये क्रिकेटर अब अपना पूरा फोकस अपनी इनजीनियरिंग की जॉब पर करने जा रही हैं.


संन्यास के एलान के बाद निल्सन ने कहा, 'जब मैं पीछे मुढ़कर देखती हूं तो बहुत अच्छा लगता है कि मैं डॉमेस्टिक और अंतराष्ट्रीय स्तर पर कई अलग-अलग जगहों पर खेली. जिसकी मदद से मुझे कई ज़िंदगी भर के दोस्त भी मिले.'


नेल्सन वुमेन्स बिग बैश में मेलबर्न स्टार्स और किआ सुपर लीग में साउथर्न वाइपर्स के लिए भी खेली हैं.


11 साल लंबे डॉमेस्टिक करियर की शुरूआत नेल्सन ने साल 2007 में बतौर एक तेज़ गेंदबाज़ की. इसके बाद वो ओटागो के लिए खेलीं.


इतना ही नहीं टी20 क्रिकेट में साल 2014 में वो आईसीसी की नंबर एक गेंदबाज़ भी रहीं. वहीं साल 2016 वर्ल्ड टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका 4-0-4-0 का स्पेल सबसे यादगार रहा.


नेल्सन ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 52 वनडे और 44 टी20 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने क्रमश: 53 और 41 विकेट चटकाए.