ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क वॉ का मानना है कि स्पिनर मिशेल सैंटनर के खराब प्रदर्शन के कारण न्यूजीलैंड टीम को यहां मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट गंवाना पड़ सकता है. इस मैच में आस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 467 रन बनाए और फिर दूसरे दिन स्टम्पस तक 44 रनों पर कीवी टीम के दो विकेट झटक लिए.
कीवी टीम की ओर से तेज गेंदबाजों ने सभी 10 विकेट लिए जबकि सैंटनर ने निराश किया. मार्क वॉ ने सैंटनर को लेकर कहा, "वह वनडे बॉलर हैं. टेस्ट मैच गेंदबाज नहीं हैं. अगर आप आर्थोडॉक्स बॉलर हैं तो आपकी गेंदों में एकुरेसी होनी चाहिए लेकिन सैंटनर लय में नहीं दिखे. ऐसे में मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड के लिए यह टेस्ट मैच जीतना मुश्किल है."
वॉ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने के लिए टीमों के पास ऐसे स्पिनर होने चाहिए, जो विकेट ले सकें लेकिन कीवी टीम के पास अभी ऐसा कोई स्पिनर नहीं है.
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट का दूसरा दिन भी ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. यहां न्यूजीलैंड की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 44 रन तो बना लिए हैं लेकिन वो अभी भी 423 रन पीछे है. ट्रेविस हेड (114) के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने यहां मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. पैट कमिंस और जेम्स पेटिंसन ने न्यूजीलैंड के दोनों विकेट लिए. कीवी टीम पहली पारी की तुलना में अभी भी 423 रन पीछे है.
ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान ने मार्क वॉ ने कहा, न्यूजीलैंड की हार का कारण बनेंगे सैंटनर
ABP News Bureau
Updated at:
27 Dec 2019 06:46 PM (IST)
वॉ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने के लिए टीमों के पास ऐसे स्पिनर होने चाहिए, जो विकेट ले सकें लेकिन कीवी टीम के पास अभी ऐसा कोई स्पिनर नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -