एक्सप्लोरर
Advertisement
मैच के दौरान रोहित शर्मा ने कैमरे पर दी गाली, कहा- 'अगली बार ध्यान दूंगा कि कैमरा किधर है'
इससे पहले, रोहित को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में ऐसी भाषा का उपयोग करते हुए सुना गया था. उनकी आवाज स्टम्प माइक में कैद हो गई थी.
भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही टी20 सीरीज अब खत्म हो चुकी है. दीपक चाहर के जरिए कल रात लिए गए हैट्रिक ने भारत को 30 रन से जीत दिला दी. लेकिन इससे पहले वाले टी20 यानी की दूसरे टी20 में भारत के टी20 कप्तान रोहित शर्मा के साथ कुछ ऐसा हुआ था जिसके बाद उन्होंने ये कहा है कि अगली बार वो ऐसा नहीं करेंगे और देखेंगे की कैमरा किधर है. राजकोट में खेले गए पिछले मैच में रोहित अंपायर के निर्णय से खुश नहीं दिखे थे और उन्होंने कैमरे पर ही गाली दे दी.
रोहित शर्मा ने कहा कि वह अगली बार से ध्यान रखेंगे कि मैदान में कैमरा किधर लगा है. बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में विराट कोहली की जगह टीम की कप्तानी कर रहे रोहित को यहां हुए दूसरे मैच के दौरान आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करते हुए देखा गया.
इससे पहले, रोहित को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में ऐसी भाषा का उपयोग करते हुए सुना गया था. उनकी आवाज स्टम्प माइक में कैद हो गई थी.
रोहित ने कहा, "मैं मैदान पर काफी भावुक हो जाता हूं. पिछले मैच के कुछ फैसले गलत थे और आज मैदान पर हम थोड़े सुस्त थे. अंत में उद्देश्य काम पूरा करना है और कभी-कभी हम बहुत ज्यादा भावुक हो जाते हैं. अगली बार मैं ध्यान रखूंगा कि कैमरा कहां है (हंसते हुए)." उन्होंने मैच में 43 गेंदों पर 85 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
महाराष्ट्र
ओटीटी
Advertisement