FIFA WC 2022: ब्राजील के लिए खुशखबरी, तेजी से रिकवर हो रहे हैं स्टार फुटबॉलर नेमार
Neymar Injury: ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार ने अपनी इंजरी की अपडेट देते हुए एक खास इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने कहा वह जल्द चोट से वापसी करेंगे.
Neymar Injury Update: फीफा विश्व कप 2022 में ब्राजील ने अपने पहले मैच में सर्बिया को 2-0 से हराया था. हालांकि इस मुकाबले में ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार चोटिल हो गए थे. अब उनके चोट पर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. दरअसल, ब्राजील के स्टार फुटबॉलर तेजी से अपने चोट से रिकवर हो रहे हैं. उन्होंने अपनी चोट को लेकर बड़ी अपडेट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर की है.
नेमार ने अपनी चोट पर दी बड़ी अपडेट
ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार ने अपनी इंजरी पर अपडेट देते हुए एक बेहद खास पोस्ट अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की. उन्होंने अपने इस पोस्ट में कहा कि ‘मैं ब्राजील का शर्ट पहनकर जो गर्व और प्यार महसूस करता हूं वह शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. अगर भगवान ने मुझे जन्म लेने के लिए एक देश चुनने का मौका दिया तो वह ब्राजील होगा. मेरे जीवन में कुछ भी आसान नहीं था मुझे हमेशा अपने सपनों और लक्ष्य का पीछा करना पड़ा’.
नेमार ने आगे कहा कि ‘मेरे लिए आज का दिन बहुत कठिन बन गया है मुझे फिर से वर्ल्ड कप में चोट लगी है. हां यह परेशान करने वाला है. पर मुझे यकीन है कि मेरे पास वापसी करने का मौका होगा क्योंकि मैं अपने देश, अपने साथियों और खुद की मदद करने की पूरी कोशिश करूंगा. मैं Impossible God का बेटा हूं और मेरा विश्वाश अनंत है’.
वहीं नेमार के चोट पर ब्रॉजील के टीम डॉक्टर ने कहा था कि नेमार अगले मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. उनका ध्यान रखा जा रहा है. वह इस चोट से जल्द रिकवरी कर लेंगे. आपको बता दें कि फीफा विश्व कप 2022 में ब्राजील ने शानदार आगाज किया था. उन्होंने अपने पहले मैच में सर्बिया को 2-0 से हराया था. ब्राजील का अगला मैच स्विट्जरलैंड के खिलाफ है जो कि 28 नवंबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले में नेमार टीम का हिस्सा नहीं होंगे. ब्राजील का तीसरा मैच कैमरून के खिलाफ होगा. यह मुकाबला 3 दिसंबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें:
FIFA WC 2022: मेक्सिको के खिलाफ गोल कर मेसी ने रचा इतिहास, डिएगो मैराडोना की बराबरी की