दक्षिण अफ्रीका के लिए तीन वनडे मुकाबले खेलने वाले निक पोथास अब वेस्टइंडीज़ टीम को क्रिकेट के गुर सिखाते नज़र आएंगे. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी निक पोथास को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है.


वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, पोथास को बांग्लादेश दौरे के लिए टीम का अंतरिम कोच बनाया गया है. वह स्टुअर्ट लॉ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद इस पद का कार्यभार संभालेंगे.


वेस्टइंडीज को आशा है कि पोथास के मार्गदर्शन में बांग्लादेश दौरे में टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. वह पहले वेस्टइंडीज टीम के गेंदबाजी कोच थे.


क्रिकेट वेस्टइंडीज के निदेशक जिमी एडम्स ने कहा, "वेस्टइंडीज टीम की निरंतरता को बनाए रखने के लिए पोथास को इस दौरे पर टीम का कार्यभार सौंपना जरूरी था, ताकि वह आगे अच्छा प्रदर्शन कर सकारात्मक परिणाम हासिल करे."


इस पर पोथास ने कहा, "वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया जाना सम्मान की बात है. बांग्लादेश सीरीज एक कड़ी चुनौती होगी और हम इसका इंतजार कर रहे हैं."


निक पोथास को इससे पहले भी अंतराष्ट्रीय स्तर पर टीमों को प्रशिक्षण देने का अनुभव प्राप्त का है. वो साल 2016 जुलाई में श्रीलंकाई टीम के फील्डिंग कोच नियुक्त किए गए थे. जबकि कुछ समय के लिए उन्हें टीम का मुख्य कोच भी बनाया गया. हाल में वो विंडीज़ टीम के भी फील्डिंद कोच हैं.


बांग्लादेश के साथ वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट सीरीज खेलेगी और इसका पहला मैच दोनों टीमों के बीच 22 नवम्बर से खेला जाएगा.