एक्सप्लोरर
Advertisement
BCCI अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार लॉर्ड्स के मैदान पर वापस लौटे गांगुली, कहा- 'खुशी हो रही है'
लॉर्डस के मैदान पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष के तौर पर आकर अच्छा महसूस कर रहे हैं. इस मैदान पर आते ही गांगुली ने अपनी पुरानी यादें ताजा कीं.
भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा कि वो लॉर्ड्स के मैदान पर वापस आकर काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने अपने साथियों के साथ स्टेडियम के भीतर कई सारी सेल्फी भी ली. गांगुली पहली बार 24 साल की उम्र में लॉर्ड्स के मैदान पर आए थे जब उन्होंने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करते हुए पहले ही मैच में साल 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ दिया था.
इसके बाद नॉटिंघम में अगले ही टेस्ट में उन्होंने दूसरा शतक जड़ा. वो साल 2002 में टीम को नेटवेस्ट ट्रॉफी में जीत दिलवा चुके हैं इस दौरान वो एतिहासिक पल कौन भूल सकता है जब उन्होंने बालकनी में खड़े होकर अपना टीशर्ट हवा में उछाल कर जश्न मनाया था.
लेकिन इस बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष के तौर पर आकर अच्छा महसूस कर रहे हैं. इस मैदान पर आते ही गांगुली ने अपनी पुरानी यादें ताजा कीं. गांगुली ने ट्विटर पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल के साथ एक सेल्फी साझा कर लिखा, "एक अलग तौर पर इस शानदार मैदान पर वापसी कर अच्छा लगा..वो भी दो शानदार लोगों के साथ." गांगुली के ट्वीट के साथ लॉडर्स क्रिकेट ग्राउंड के ट्विटर से लिखा गया, "आपको वापस लॉर्ड्स पर देख कर अच्छा लगा." गांगुली इंग्लैंड में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अधिकारियों के साथ बैठक करने गए हैं. इसी मैदान पर गांगुली ने टेस्ट पदार्पण किया था और शतक बनाया था. साथ ही इसी मैदान पर नेटवेस्ट सीरीज का वो ऐतिहासिक फाइनल खेला गया था जिसमें गांगुली ने कप्तान रहते अपनी टी-शर्ट उतारी थी.Nice venue to get back to in a different capacity .. with 2 very dear people @JayShah @bcci @ThakurArunS @ianuragthakur pic.twitter.com/QhTiX20XU0
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) December 13, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement