Most Sixes In A Calender Year: कैरेबियन प्रीमियर लीग में निकोलस पूरन ने बड़ा मुकाम हासिल किया है. दरअसल, निकोलस पूरन ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शनिवार को त्रिनिडाड नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए निकोलस पूरन ने 43 गेंदों पर 97 रन बना डाले. साथ ही उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वहीं, इस मैच में त्रिनिडाड नाइट राइडर्स को 44 रनों से जीत मिली.


निकोलस पूरन ने यूनिवर्स बॉस को छोड़ा पीछे...


क्रिस गेल ने साल 2015 में रिकॉर्ड 135 छक्के जड़े थे. वहीं, यूनिवर्स बॉस ने 2012 में 121 छक्के लगाए थे. जबकि उन्होंने 2011 में 116 छक्के लगाए. अब तक इस साल निकोलस पूरन 139 छक्के लगा चुके हैं. बहरहाल, निकोलस पूरन के बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रिस गेल काबिज हैं. इस साल निकोलस पूरन का बल्ला टी20 फॉर्मेट में आग ऊगल रहा है. अब तक इस साल निकोलस पूरन 1844 रन बना चुके हैं. एक कैलेंडयर ईयर में निकोलस पूरन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर हैं.






मोहम्मद रिजवान और एलेक्स हेल्स को पीछे छोड़ने का मौका...


एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में मोहम्मद रिजवान टॉप पर काबिज है. मोहम्मद रिजवान ने 2021 में रिकॉर्ड 2016 रन बनाए थे. वहीं, इसके बाद फेहरिस्त में दूसरे पायदान पर इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स काबिज हैं. इस अंग्रेज बल्लेबाज ने 2022 में 1946 रन बनाए थे. बहरहाल, निकोलस पूरन के पास टॉप पर पहुंचने का मौका है. यह कैरेबियन बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और एलेक्स हेल्स को पीछे छोड़ सकता है.


ये भी पढ़ें-


Watch: पाकिस्तान की पहचान है 'घटिया फील्डिंग...', लड्डू कैच छोड़ने के बाद अंपायर को भी नहीं हुआ यकीन


Ajinkya Rahane Century: क्या अब होगी रहाणे की टीम इंडिया में वापसी? काउंटी चैंपियनशिप में जड़ा शतक