World Cup 2023 के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर पाने के बाद छलका निकोलस पूरन का दर्द, लिखा- हर दर्द आपको पहले से...
Nicholas Pooran: स्कॉटलैंड के खिलाफ हार के बाद वेस्टइंडीज टीम वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वॉलीफाई नहीं कप पाई. अब सोशल मीडिया पर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन का दर्द छलका है.
Nicholas Pooran Viral Post: वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स में स्कॉटलैंड के खिलाफ हार के बाद वेस्टइंडीज टीम वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वॉलीफाई करने से चूक गई. इस तरह कैरेबियन टीम वर्ल्ड कप 2023 में नजर नहीं आएगी. बहरहाल, अब सोशल मीडिया पर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन का दर्द छलका है. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया है. इस पोस्ट में निकोलस पूरन ने लिखा है कि हर दर्द आपको पहले से मजबूत बनाती है, हर धोखा आपको बेहतर बनाती है.
'हर अनुभव आपको बुद्धिमान बनाता है...'
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे लिखा है कि जब आप निराश होते हैं तो फिर पहले से बेहतर स्किलफुल इंसान बनने का मौका होता है, हर अनुभव आपको बुद्धिमान बनाता है... बहरहाल, सोशल मीडिया पर वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Nicholas Pooran pens a heartfelt message after West Indies failed to qualify for the 50 overs World Cup 2023.#NicholasPooran #WestIndies #WI #Cricket #ODI #WorldCup #WorldCupQualifiers #SKY247 pic.twitter.com/O8oKmitHPC
— Sky247 (@officialsky247) July 4, 2023
वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स में निकोलस पूरन चमके, लेकिन...
हालांकि, वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स में निकोलस पूरन ने खूब रन बनाए, लेकिन टीम के बाकी खिलाड़ियों ने निराश किया. आंकड़े बताते हैं कि वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स में निकोलस पूरन ने क्रमशः 43, 115, 34 और नाबाद 104 रन बनाए. इस तरह निकोलस पूरन ने 4 पारियों में 2 बार शतक का आंकड़ा पार किया. इसके अलावा इस बल्लेबाज की स्ट्राइक रेट काबिलेतारीफ रही. लेकिन कैरेबियन टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलीफाई करने में नाकाम रही.
ये भी पढ़ें-