IPL 2025: रोहित-विराट-बुमराह नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी ने अपनी कीमत से चौंकाया', 20 करोड़ में होगा रिटेन
LSG: लखनऊ सुपर जॉयंट्स विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को 20 करोड़ रुपए में रिटेन करेगी. इसके अलावा मयंक यादव, रवि बिश्नोई और आयुष बदोनी को लखनऊ सुपर जॉयंट्स रिटेन कर सकती है.
![IPL 2025: रोहित-विराट-बुमराह नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी ने अपनी कीमत से चौंकाया', 20 करोड़ में होगा रिटेन Nicholas Pooran is all set to be retained by Lucknow Super Giants for Rs 20 crore IPL Auction 2025 latest sports news IPL 2025: रोहित-विराट-बुमराह नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी ने अपनी कीमत से चौंकाया', 20 करोड़ में होगा रिटेन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/31/800cc45cfe7cedf819c3a9d56c5b4dbf1730368467699428_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow Super Giants, Nicholas Pooran: लखनऊ सुपर जॉयंट्स अपने कप्तान केएल राहुल को रिटेन नहीं करेगी, यह तकरीबन साफ हो गया है. वहीं, लखनऊ सुपर जॉयंट्स किस-किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी? लखनऊ सुपर जॉयंट्स के रिटेनशन से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, लखनऊ सुपर जॉयंट्स विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को 20 करोड़ रुपए में रिटेन करेगी. इसके अलावा मयंक यादव, रवि बिश्नोई और आयुष बदोनी को लखनऊ सुपर जॉयंट्स रिटेन कर सकती है. साथ ही कहा जा रहा है कि अगर ऋषभ पंत ऑक्शन का हिस्सा होते हैं तो लखनऊ सुपर जॉयंट्स भारी-भरकम राशि खर्च कर सकती है.
क्रिकबज के मुताबिक, वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन और लखनऊ सुपर जॉयंट्स में डील तकरीबन तय हो गई है. लखनऊ सुपर जॉयंट्स के मेंटर जहीर खान और हेड कोच जस्टिन लैंगर की हरी झंडी मिल चुकी है. मयंक यादव और रवि बिश्नोई का रिटेन होना तकरीबन तय है, लेकिन आयुष बदोनी के नाम पर संस्पेश बना हुआ है. ऐसा माना जा रहा है कि लखनऊ सुपर जॉयंट्स मोहिसन खान और आयुष बदोनी में किसी एक को रिटेन करेगी. लखनऊ सुपर जॉयंट्स अपने रिटेन खिलाड़ियों पर कुल 40 करोड़ रुपए खर्च कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो लखनऊ सुपर जॉयंट्स के पास ऑक्शन में 80 करोड़ रुपए उपलब्ध होंगे.
लखनऊ सुपर जॉयंट्स के अलावा अन्य टीमों की बात करें तो सनराईजर्स हैदराबाद ने भी अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट फाइनल कर ली है. सनराईजर्स हैदराबाद साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन पर 23 करोड़ रुपए खर्च कर सकती है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रैविस हेड 14 करोड़ रुपए में रिटेन होंगे. वहीं, भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को 6 करोड़ रुपए मिल सकते हैं. बताते चलें कि आज शाम 5 बजे तक सभी आईपीएल टीमों की फाइनल लिस्ट सामने आ जाएगी.
ये भी पढ़ें-
दिवाली पर ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया फुस्स, अभिमन्यु ईश्वरन और गायकवाड़ फ्लॉप; ईशान किशन भी रहे फेल
CSK, RCB, गुजरात टाइटंस से राजस्थान रॉयल्स तक... IPL टीमों के बीच इस खिलाड़ी की जबरदस्त डिमांड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)