Nicholas Pooran Most sixes For West Indies In T20Is: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 40वां मैच वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. यह इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच था, जो सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. वेस्टइंडीज की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ यह मैच 104 रनों से जीतने में कामयाब रही. इस मैच में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) भी चर्चा का विषय बने हुए हैं, जिन्होंने क्रिस गेल (Chris Gayle) को पीछे छोड़कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

निकोलस पूरन ने इस खास रिकॉर्ड में क्रिस गेल को छोड़ा पीछे
निकोलस पूरन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले क्रिस गेल इस रिकॉर्ड में टॉप पर थे. पूरन ने अब तक अपने 92 टी20 इंटरनेशनल म मैचों में कुल 128 छक्के लगा लिए हैं. वहीं क्रिस गेल ने 79 टी20 मैचों में 124 छक्के लगाए थे. तीसरे नंबर पर एविन लुईस हैं. एविन लुईस ने 53 टी20 मैचों में 111 छक्के लगाए हैं. चौथे नंबर पर कीरोन पोलार्ड हैं. पोलार्ड ने 101 टी20 मैचों में 99 छक्के लगाए हैं. इसके बाद पांचवें नंबर पर रोवमन पॉवेल हैं. रोवमन पॉवेल ने अब तक खेले 75 टी20 मैचों में 90 छक्के लगाए हैं.

टी20 क्रिकेट में 500+ छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने निकोलस पूरन
टी20 क्रिकेट में आज भी सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल का नाम सबसे पहले आता है. इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कीरोन पोलार्ड हैं. तीसरे नंबर पर आंद्रे रसेल हैं. फेहरिस्त में चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी कॉलिन मुनरो हैं. पांचवें नंबर पर रोहित शर्मा है और छठे नंबर पर निकोलस पूरन हैं.

प्लेयर छक्कों की संख्या
क्रिस गेल 1056
कीरोन पोलार्ड 860
आंद्रे रसेल 686
कॉलिन मुनरो 548
रोहित शर्मा 514
निकोलस पूरन 502

यह भी पढ़ें:
Lockie Ferguson: T20I में 4 मेडन ओवर फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज़ बने लॉकी फर्ग्यूसन, जानें सबसे पहले किसने किया था कमाल