Nicholas Pooran Century Will Not Be Added To His Records: मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के पहले सीजन का खिताब मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क (MI New York) की टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया. कायरन पोलार्ड की जगह टीम की कप्तानी कर रहे निकोलस पूरन के बल्ले से खिताबी मैच 55 गेंदों में 137 रनों की नाबाद धुआंधार पारी देखने मिली. पूरन ने अपनी इस पारी के दम पर टीम को ट्रॉफी तो दिला दी लेकिन यह शतक उनके टी20 रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया जाएगा.
निकोलस पूरन की इस शतकीय पारी को उनके टी20 रिकॉर्ड में नहीं शामिल किए जाने की सबसे बड़ी वजह अब तक एमएलसी को आधिकारिक टी20 टूर्नामेंट का दर्जा नहीं मिलना है. यह लीग अमेरिका में आयोजित की गई जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक एसोसिएट मेंबर के तौर पर शामिल हैं. इसके अलावा अब तक आईसीसी ने अमेरिका को आधिकारिक टी20 टीम का दर्जा भी नहीं दिया है.
आईसीसी की तरफ से मेजर लीग क्रिकेट को मंजूरी दी गई थी, लेकिन अबू धाबी टी10 लीग, यूएस मास्टर्स टी10 लीग, ग्लोबल टी20 कनाडा और आईएलटी20 जैसी लीग जिनमें 6 टीमों शामिल हैं. उनको आईसीसी की तरफ से अब तक आधिकारिक टी20 टूर्नामेंट का दर्जा नहीं दिया गया है.
एमआई न्यूयॉर्क के लिए पूरन के अलावा बोल्ट और राशिद खान ने निभाई अहम भूमिका
फाइनल मुकाबले को लेकर बात की जाए तो निकोलस पूरन ने अपनी 137 रनों की नाबाद पारी में 10 चौके और 13 छक्के भी लगाए. इस दौरान उन्होंने अपना शतक सिर्फ 40 गेंदों में पूरा कर लिया था. पूरन के अलावा खिताबी मैच में एमआई न्यूयॉर्क के लिए ट्रेंट बोल्ट और राशिद खान का गेंद से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिन्होंने मिलकर कुल 6 विकेट हासिल किए. बोल्ट ने एमएलसी के पहले सीजन में कुल 22 विकेट अपने नाम किए. वहीं पूरन टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.
यह भी पढ़ें...
जसप्रीत बुमराह पर कपिल देव ने खड़े किए गंभीर सवाल, IPL को लेकर दे दिया बड़ा बयान