Nicholas Pooran Steps Down: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी है. पूरन को टी20 और वनडे फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन अब उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला लिया है. इसी साल मई में कीरोन पोलार्ड के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पूरन को टीम का स्थाई कप्तान बनाया गया था. पूरन छह महीने तक भी टीम के कप्तान नहीं रह पाए और उन्होंने इसे छोड़ दिया है.


पूरन की कप्तानी में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन काफी निराशानजक रहा. टीम को 17 में से केवल चार वनडे मैचों में जीत मिली तो वहीं उन्होंने 23 में से केवल आठ टी20 मैच ही जीते. हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को हराया था, लेकिन उन्हें स्कॉटलैंड और आयरलैंड जैसी टीमों के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. पूरन का खुद का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है और उन्होंने पिछले 10 टी20 मैचों में केवल 94 रन बनाए हैं. खास तौर से टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड से बाहर होना टीम के लिए सबसे अधिक निराशाजनक रहा.


पावेल बन सकते हैं वेस्टइंडीज के नए कप्तान


टी20 इंटरनेशनल में अब तक उप-कप्तान की भूमिका निभाने वाले रोवमैन पावेल को नया कप्तान बनाया जा सकता है. पावेल ने टी20 लीग्स में कप्तानी करके अपनी स्किल को दिखाया है और बोर्ड उनकी कप्तानी से काफी प्रभावित दिख रही है. पावेल के टीम का नया कप्तान बनने की रिपोर्ट्स आने के कुछ देर बाद ही पूरन के कप्तानी छोड़ने की खबर ऑफिशियल हुई है. हालांकि, अब तक बोर्ड की तरफ से यह साफ नहीं किया गया है कि लिमिटेड ओवर्स में अगला कप्तान किसे बनाया जा रहा है.


यह भी पढ़ें:


टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज टीम में होगा बड़ा बदलाव, रोवमैन पॉवेल बनेंगे लिमिटेड ओवर्स के नए कप्तान!