कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) फ्रेंचाइजी गुयाना अमेजॉन वॉरियर्स ने इस सीजन के लिए वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को अपनी टीम में शामिल किया है. चार सितंबर से 12 अक्टूबर तक होने वाली लीग के इस सीजन के लिए पूरन को एक मार्की खिलाड़ी के रूप में गुयाना टीम में शामिल किया गया है.
पूरन पिछले सीजन में बारबाडोस ट्रिडेंट्स और उससे पहले ट्रिनबागो नाइट राइर्डस टीम का हिस्सा थे.
इस सीजन के लिए गुयाना टीम के बाकी खिलाड़ियों की घोषणा आगामी 22 मई को ड्राफ्ट के द्वारा की जाएगी.
पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए अबतक 11 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. वह आगामी विश्व कप के लिए चुनी गई वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम का भी हिस्सा हैं.
आपको बता दें कि पूरन इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेले थे. पंजाब की टीम ने पूरन को अपनी टीम में 4 करोड़ 20 लाख रुपए की बड़ी रकम खर्च अपनी टीम में शामिल किया था.
पुरन इस सीजन में पंजाब के लिए कुल सात मैच खेले जिसमें उन्होंन कुल 168 रन बनाए.