West Indies Vs India: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 जुलाई से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से करारी हार झेलने के बाद वेस्टइंडीज के लिए हालांकि इंडिया जैसी मजबूत टीम का सामना करना आसान नहीं रहने वाला है. लेकिन वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने उम्मीद जताई है कि उनकी टीम भारत को कड़ी चुनौती देने में कामयाब होगी. 


इस साल आईपीएल के दौरान वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी किरण पोलार्ड ने टीम की कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया था. इसके बाद निकोलस पूरन को लिमिटिड ओवर्स में वेस्टइंडीज टीम का कप्तान बनाया गया. 


निकोलस पूरन ने कहा, ''टीम इंडिया के पास बहुत सारे खिलाड़ी हैं जो कि अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं. इंडिया के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्ले और गेंद से मैच जीत सकते हैं. लेकिन हम उनको चुनौती देने के लिए तैयार हैं. इससे पूरी दुनिया मेंएस मैसेज भी जाएगा. एक ग्रुप के तौर पर हम कम नहीं हैं.''


पूरन ने किया यह दावा


वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम में स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर की वापसी हुई है. पूरन ने कहा, ''हम वनडे क्रिकेट के लिए सही माइंडसेट तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं. जब हम ऐसा करने में कामयाब हो जाएंगे तब सब सही होगा. हमें हर फॉर्मेट को उसके हिसाब से खेलना होगा.''


बता दें कि वेस्टइंडीज की वनडे टीम के अधिकतर खिलाड़ी इस वक्त खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. पिछले साल हालांकि वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को वनडे सीरीज में 3-0 से मात दी थी. लेकिन इस साल की शुरुआत में इंडिया के खिलाफ वेस्टइंडीज को करारी हार का सामना करना पड़ा था.


Ravi Shastri ने खिलाड़ियों पर वर्क लोड कम करने को लेकर दिया सुझाव, कहा- टी20 सीरीज कम करो