पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी निदा दार महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) से करार करने वाली अपने देश की पहली खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने लीग की फ्रेंचाइजी सिडनी थंडर्स के साथ आगामी सीजन के लिए करार किया है.


जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, वह शनिवार को लीग में खेलने के लिए रवाना होंगी.


निदा पाकिस्तान के लिए 96 टी-20 और 71 वनडे मैच खेल चुकी हैं. टी-20 क्रिकेट में निदा ने 1086 रन बनाए. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 96.27 का रहा. टी-20 में निदा के नाम 4 अर्द्धशतक भी दर्ज है.


टी-20 के अलावा निदा ने वनडे में 904 रन चुकी हैं. वनडे में निदा का स्ट्राइक रेट 60.38 का रहा है. वनडे में निदा ने टी-20 के बराबर ही उन्होंने चार अर्द्धशतक लगाए हैं.


बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी निदा ने खुद को साबित किया है. टी-20 फॉर्मेट में निदा ने 5.21 की इकॉनमी रेट से कुल 88 विकेट विकेट लिए हैं. इस फॉर्मेट में निदा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन खर्च कर पांच विकेट रहा है.


वहीं वनडे में निदा ने कुल 66 विकेट लिए हैं. वनडे फॉर्मेट में उनका इकॉनमी रेट 3.96 का रहा है. वनडे निदा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन खर्च 4 विकेट रहा है.


डब्ल्यूबीबीएल का अगला सीजन 18 अक्टबूर से शुरू हो रहा है. सिडनी थंडर्स अपने पहले मैच में सिक्सर्स के खिलाफ खेलेगी.