बदल गया क्रिकेट का इतिहास, इस उलटफेर से सब हैरान; नाइजीरिया ने न्यूजीलैंड को हराकर दुनिया को चौंकाया
Nigeria vs New Zealand: क्रिकेट जगत में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. नाइजीरिया की टीम ने न्यूजीलैंड को 2 रन से हरा दिया. इस उलटफेर से दुनिया हैरान रह गई.
![बदल गया क्रिकेट का इतिहास, इस उलटफेर से सब हैरान; नाइजीरिया ने न्यूजीलैंड को हराकर दुनिया को चौंकाया Nigeria defeat New Zealand in ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2025 by 2 runs and script history बदल गया क्रिकेट का इतिहास, इस उलटफेर से सब हैरान; नाइजीरिया ने न्यूजीलैंड को हराकर दुनिया को चौंकाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/20/fb94733957b98d32e8538a4190bc08881737358608356582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nigeria vs New Zealand Highlights: क्रिकेट में कब इतिहास बदल जाए किसी को नहीं पता. अब नाइजीरिया ने न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया. इस उलटफेर से क्रिकेट जगत हैरान रह गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में नाइजीरिया ने 2 रन से जीत अपने खाते में डाली. यह कमाल टी20 मुकाबले में हुआ, जो बारिश के कारण 13-13 ओवर का खेला गया. कीवी टीम जीत से सिर्फ 2 रन दूर रह गई.
बता दें कि यह कमाल इन दिनों खेले जा रहे अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में हुआ. यह टूर्नामेंट में नाइजीरिया की पहली जीत रही. टीम का पहला मुकाबला बारिश के कारण बगैर टॉस के ही रद्द हो गया था. नाइजीरिया की टीम पहली बार अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है, जिसमें उन्होंने न्यूजीलैंड को हराकर बड़ा कमाल कर दिया.
मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी नाइजीरिया की टीम ने 13 ओवर में 65/6 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए लिलियन उदेह ने 1 चौके की मदद से 19 और कप्तान लकी पेयटी ने 1 चौके की मदद से 18 रन स्कोर किए. इन दोनों के अलावा टीम की कोई भी दूसरी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी.
रन चेज में फ्लॉप हुई न्यूजीलैंड टीम
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी न्यूजीलैंड टीम 13 ओवर में 63/6 रन के स्कोर तक ही पहुंच सकी. टीम के लिए अनिका टोड ने 19 और कप्तान टैश वेकेलिन ने 18 रनों पारी खेली, लेकिन उससे टीम जीत की दहलीज पार नहीं कर सकी.
आखिरी 2 ओवर में चाहिए थे 17 रन
न्यूजीलैंड को जीत के लिए आखिरी 2 ओवर में 17 रनों की दरकार थी. कीवी टीम ने 19वें ओवर में 8 रन बनाए. अब आखिरी ओवर यानी आखिरी 6 गेंदों में चाहिए थे 9 रन. यहां से न्यूजीलैंड टीम सिर्फ 6 रन ही बना सकी और उन्हें मुकाबले में 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें...
Himani Mor: टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी मोर, गुपचुप तरीके से हुई शादी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)