U19 World Cup: निकी प्रसाद से विराट कोहली तक, अब तक इन 7 भारतीय कप्तानों ने जीते हैं अंडर19 वर्ल्ड कप
Niki Prasad: निकी प्रसाद की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हरा दिया. इस तरह भारतीय महिला क्रिकेट टीम दूसरी बार अंडर-19 चैंपियन बनी है.

U19 World Cup Winning Captains of India: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप टाइटल जीत लिया है. निकी प्रसाद की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हरा दिया. इस तरह निकी प्रसाद ने विराट कोहली, मोहम्मद कैफ, शेफाली वर्मा और पृथ्वी शॉ जैसे दिग्गज कप्तानों की फेहरिस्त में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. दरअसल इन नामों ने भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता है. बहरहाल आज हम नजर डालेंगे उन भारतीय कप्तानों पर जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने का कारनामा किया है.
मोहम्मद कैफ, विराट कोहली से पृथ्वी शॉ तक...
इस फेहरिस्त में पहला नाम मोहम्मद कैफ का है. भारतीय टीम ने मोहम्मद कैफ की अगुवाई में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2000 अपने नाम किया था. भारतीय टीम फाइनल में श्रीलंका को हराया था. इसके बाद भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप 2008 में दूसरी बार चैंपियन बनी. उस भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था. भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 12 रनों से हराया था. इस फहेरिस्त में तीसरा नाम उन्मुक्त चंद का है. भारतीय टीम ने उन्मुक्त चंद की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2012 अपने नाम किया था. तब भारत ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था.
A familiar scene for India in Malaysia 😉#U19WorldCup pic.twitter.com/tjNOJwaJ6K
— ICC (@ICC) February 2, 2025
भारत के अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तानों की फेहरिस्त
पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 जीता. तब भारत ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी. इस फेहरिस्त में पांचवा नाम यश धुल का है. भारतीय टीम ने यश धुल की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 जीता था. उस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था. इसके बाद भारतीय महिला टीम ने शेफाली वर्मा की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2023 जीता था. तब भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया था. वहीं, अब भारतीय टीम निकी प्रसाद की कप्तानी में चैंपियन बनी है.
ये भी पढ़ें-
Watch: 'मेरी वाइफ देखेगी...', रोहित शर्मा ने स्मृति मंधाना से क्यों कही ये बात; वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
