इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-3 से गंवा दिया है. इस हार के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने भारतीय टीम के खिलाफ जमकर अपना गुस्सा निकाला और खिलाड़ियों ट्रोल किया लेकिन इन सब के बीच अगर कोई सबसे अधिक सुर्खियों में रहे तो वह हैं टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री.


दरअसल सोशल मीडिया पर रवि शास्त्री और बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर के बीच रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चा हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रवि शास्त्री और निम्रत कौर दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन अब इस खबर से पर्दा उठ चुका है.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस खबर पर चुप्पी तोड़ते निम्रत कौर ने शास्त्री के साथ अपने रिश्ते को लेकर अपनी बात रखी है. निम्रत ने ट्वीट कर इशारों-इशारों में ये कह दिया है कि उनके और शास्त्री के बीच लिंकअप की सारे खबरें बेबुनियाद हैं.


निम्रत कौर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर से ट्वीट करते हुए लिखा, 'फैक्ट ये है कि मुझे रूट केनाल करवाना है. बाकी सब आप जो खबरें पढ़ रहे हैं मनघडंत कहानियां हैं. कई बार मनघडंत कहानियां आपको हर्ट कर सकती हैं.'






निम्रत कौर के इस ट्वीट से ये साफ है कि वो अपने और रवि शास्त्री के अफेयर को लेकर सफाई दे रही हैं. आपको बाता दें कि खबरें थी कि फिल्म एक्ट्रेस निम्रत कौर अपने से 20 साल बड़े पूर्व क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री को डेट कर रही हैं.


आपको बता दें रवि शास्त्री काफी समय पहले ही अपनी पत्नी ऋतु से अलग चुके हैं. शास्त्री और ऋतु की एक भी बेटी है.