On This Day: इशांत शर्मा की दो गेंदों ने पलट दिया था मैच का रूख, 9 साल पहले ऐसे चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बना था भारत
Champions Trophy 2013: भारतीय टीम ने 2013 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 5 रन से रोमांचक शिकस्त दी थी.
India Win Champions Trophy 2013: 23 जून 2013 यानी आज से ठीक 9 साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2013 (Champions Trophy 2013) का फाइनल मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) आमने-सामने थे. स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था लेकिन बर्मिंघम में लगातार हो रही बारिश के चलते मैच शुरू नहीं हो पा रहा था. मैच का आधे से ज्यादा वक्त बारिश खराब कर चुकी थी. ऐसे में यह मुकाबला 50-50 की जगह 20-20 ओवर का कर दिया गया था.
भारतीय टीम यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर महज 129 रन बना पाई थी. शिखर धवन (31), विराट कोहली (43) और रविंद्र जडेजा (33) के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का अंक तक नहीं छू सका था. इंग्लिश गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को पूरे मैच में बांधे रखा था. हालत यह थी कि पूरे मैच में भारतीय टीम महज 4 छक्के और 9 चौके लगा पाई थी.
इतने कम स्कोर के साथ भारत की जीत नामूमकिन ही लग रही थे लेकिन धोनी ने अपने गेंदबाजों में जान फूंकी और मैच के रूख को पलट कर रख दिया. भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से इंग्लिश बल्लेबाजों को दबाव में रखा और लगातार विकेट निकालते रहे. 46 रन तक आते-आते इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर चुका था. कप्तान एलेस्टर कुक (2), इयान बेल (13), जॉनाथन ट्रॉट (20) और जो रूट (7) पवेलियन लौट चुके थे.
यहां से इयोन मोर्गन (33) और रवि बोपारा (30) ने इंग्लिश पारी को संभाला. दोनों के बीच 64 रन की साझेदारी हुई. इंग्लैंड को अब जीत के लिये 16 गेंद पर महज 20 रन की दरकार थी, जबकि उसके पास 6 विकेट बाकी थे. लग रहा था कि ये दोनों बल्लेबाज इंग्लैंड को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटेंगे लेकिन यहां अचानक गेम पलट गया. इशांत शर्मा ने अपनी अगली दो गेंदों पर इन दोनों सेट बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद अगले ही ओवर में जोस बटलर (0) और टिम ब्रेसनेन (2) भी चलते बने. और इस तरह मैच में टीम इंडिया ने शिकंजा कस लिया. भारतीय टीम ने यह मैच रोमांचक अंदाज में 5 रन से जीता.
#OnThisDay in 2⃣0⃣1⃣3⃣#TeamIndia, led by @msdhoni, beat host England to lift the ICC Champions Trophy. 🏆
— BCCI (@BCCI) June 23, 2022
Dhoni became the first Captain (in Men's cricket) to win all three ICC trophies in limited-overs cricket. 🔝 pic.twitter.com/vRObMfdEm5
धोनी के नाम हुआ था खास रिकॉर्ड
इस जीत के साथ ही महेंद्र सिहं धोनी के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई थी. वह पहले कप्तान बन गए थे, जिन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट की तीनों ICC ट्रॉफी जीती थी. 2007 में धोनी ने टी20 वर्ल्ड कप जीताया था. इसके बाद 2011 में धोनी की कप्तानी में ही भारतीय टीम 50 ओवर के वर्ल्ड कप में विजेता बनी थी.
यह भी पढ़ें..
AB de Villiers से हुई Dinesh Karthik की तुलना, इरफान पठान ने गिनाई दोनों खिलाड़ियों की समानता