IND vs PAK: ग्रुप बनाकर मैच नहीं देख पाएंगे NIT Srinagar के स्टूडेंट्स, नियम का उल्लंघन हुआ तो मिलेगी यह सजा
NIT Srinagar ने अपने होस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स को भारत-पाक क्रिकेट मैच समूहों में नहीं देखने का निर्देश दिया है.
Asia Cup 2022: एशिया कप में आज होने वाले भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच को देखने के लिए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, श्रीनगर (NIT Srinagar) में कुछ नियम बना दिए गए हैं. इसके मुताबिक, होस्टल में रह रहे स्टूडेंट ग्रुप बनाकर यह मैच नहीं देख पाएंगे. इसके साथ ही यहां के स्टूडेंट इस मैच से जुड़ी कोई पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं कर सकेंगे. इस नियम का उल्लंघन करने पर सजा का भी उल्लेख किया गया है.
NIT Srinagar के ‘डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर’ की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है, 'छात्रों को पता है कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में विभिन्न देशों के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है. छात्रों को निर्देश दिया जाता है कि वे खेल को खेल के रूप में लें और संस्थान/छात्रावास में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता नहीं करें.'
नोटिस में लिखा गया है कि रविवार के मैच के दौरान छात्रों को आवंटित कमरों में ही रहना होगा और अन्य छात्रों को अपने कमरे में प्रवेश करने व समूहों में मैच देखने की अनुमति नहीं होगी. नोटिस में लिखा गया है, 'यदि किसी कमरे में छात्रों का समूह मैच देखते हुए पाया गया तो जिन छात्रों को वह विशेष कमरा आवंटित किया गया है उन्हें संस्थान के छात्रावास से निकाल दिया जाएगा और इसमें शामिल सभी छात्रों पर कम से कम पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.'
साल 2016 में हुआ था बड़ा हंगामा
साल 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से भारत की हार के बाद अन्य राज्यों के और स्थानीय छात्रों के बीच संस्थान में झड़पें हुई थी , जिसके बाद संस्थान को कई दिनों तक बंद रखना पड़ा था.
यह भी पढ़ें...