(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत के लिए नीता अंबानी ने टीम इंडिया को दी बधाई, कहा- यह है युवा भारत- नया भारत
ऑस्ट्रेलिया में भारत ने दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीती है. इससे पहले 2018-19 दौरे पर भी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था.
मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को ब्रिस्बेन के गाबा में चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर सीरीज़ 2-1 से जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी अपने पास बरकरार रखी. भारतीय क्रिकेट टीम की इस शानदार जीत पर मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है. नीता अंबानी ने कहा कि यह है युवा भारत- नया भारत.
टीम को बधाई देते हुए नीता अंबानी ने कहा, ''भारतीय टीम को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई. टीम के हर एक खिलाड़ी ने इस शानदार सीरीज में आत्मविश्वास, दृड़ता और निडरता दिखाई है. साहसी, ना रुकने वाले और चुनौतियों को संभालने में सक्षम. यह हमारा युवा भारत है- नया भारत. एक भारतीय के तौर पर पूरे देश को प्रेरणा देने के लिए मैं आपको सलाम करती हूं.''
Jai Hind! ????????????????#AUSvIND | @BCCI pic.twitter.com/Qqyl82Lo5n
— Mumbai Indians (@mipaltan) January 19, 2021
भारत ने खत्म की ऑस्ट्रेलिया की 32 साल की बादशाहत अपने दो युवा बल्लेबाजों शुभमन गिल और ऋषभ पंत की आकर्षक अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में तीन विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज करके श्रृंखला अपने नाम करने के साथ ऑस्ट्रेलिया की गाबा में 32 वर्षों से चली आ रही बादशाहत भी खत्म कर दी.
भारत ने एडीलेड में पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर लगातार दूसरी बार श्रृंखला में 2-1 से हराकर बोर्डर-गावस्कर ट्राफी अपने पास बरकरार रखी. भारत ने यह जीत तब दर्ज की जबकि उसके कई शीर्ष खिलाड़ी चोटिल होने या अन्य कारणों से टीम में नहीं थे.
यह भी पढ़ें बंगाल: दक्षिण दिनाजपुर में TMC ऑफिस पर हमले में दो कार्यकर्ताओं की मौत, 6 लोग हिरासत में Farewell Speech: ट्रंप ने की कैपिटल हिल हमले की निंदा, नए राष्ट्रपति बाइडेन को दी शुभकामनाएं