England vs Australia, Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में इस साल जून के महीने में ऐतिहासिक एशेज सीरीज इंग्लैंड टीम की मेजबानी में खेली जाएगी. इस सीरीज में आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल एकमात्र भारतीय अंपायर नितिन मेनन बतौर अंपायर की भूमिका में दिखाई दे सकते हैं. 39 साल के नितिन मेनन ने हाल में ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खत्म हुई टेस्ट सीरीज के तीसरे और चौथे मैच में मैदानी अंपायर की भूमिका को अदा किया था.
आगामी एशेज सीरीज का पहला मुकाबला 16 जून को खेला जाएगा. नितिन मेनन को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने पीटीआई को दिए अपने बयान में बताया कि नितिन एशेज सीरीज में अंपायर की भूमिका में दिखाई देंगे, जिसमें वह लीड्स में 6 से 10 जुलाई और मैनचेस्टर में 19 से 23 जुलाई तक खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में मैदानी अंपायर की भूमिका में दिखाई देंगे. इसके बाद नितिन 27 से 31 जुलाई तक लंदन के द ओवल मैदान पर खेले जाने वाले सीरीज के 5वें टेस्ट मैच में टीवी अंपायर की भूमिका निभायेंगे.
नितिन मेनन के साथ तीसरे टेस्ट मैच में मैदानी अंपायर में उनके दूसरे साथी श्रीलंका के कुमार धर्मसेना होंगे जबकि चौथे टेस्ट मैच में जोएल विल्सन दिखाई देंगे. नितिन मेनन ने पीटीआई को दिए अपने बयान में कहा कि, मेरा हमेशा से सपना था कि मैं एशेज में एक दिन अंपायर की भूमिका को निभाऊं. इस सीरीज के दौरान काफी शानदार माहौल देखने को मिलता है फिर चाहे यह इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में खेली जाए.
अभी तक की है 18 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग
बतौर अंपायर नितिन मेनन के करियर को देखा जाए तो उन्होंने अब तक 18 टेस्ट, 42 वनडे और 40 टी20 मैचों में अंपायरिंग की है. इस समय नितिन मेनन आईपीएल के 16वें सीजन में अंपायरिंग की भूमिका को निभा रहे हैं. वहीं एशेज सीरीज के साथ आईसीसी भी कोरोना काल के पहले वाले नियमों को वापस ला रही है जिसमें मैदान अंपायर की भूमिका में दोनों विदेशी अंपायर ही दिखाई देने वाले हैं.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: इस सीज़न अब तक ये 10 खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुए बाहर, MI, CSK और RCB को सबसे ज्यादा नुकसान