IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नितीश कुमार रेड्डी और मयंक यादव को मिला मौका? जानें शेड्यूल समेत सारी डिटेल्स
IND vs NZ Test Series: BCCI ने शुक्रवार रात न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान किया. 16 अक्टूबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है.
Harshit Rana, Nitish Kumar Reddy And Mayank Yadav New Zealand Test Series: टीम इंडिया को 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. BCCI ने शुक्रवार रात इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. पुरुष चयन समिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है.
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को जगह नहीं मिली है. ये खिलाड़ी ट्रेवलिंग रिजर्व के रूप में चुने गए हैं. अगर 15 सदस्यीय टीम को कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो फिर इन्हें मौका मिल सकता है.
जसप्रीत बुमराह बनें उपकप्तान
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है. बुमराह पहले भी उपकप्तान थे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्हें उपकप्तानी नहीं मिली थी. इसके अलावा न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में बीसीसीआई ने किसी रिजर्व ओपनर को नहीं चुना है. टीम में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ही ओपनर हैं.
यश दयाल को नहीं मिला मौका
बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में चुने गए लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज यश दयाल को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया है. वह फिलहाल उत्तर प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. इसका मतलब साफ है कि अभी उन्हें टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के लिए इंतजार करना होगा.
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज और आकाश दीप.
ट्रेवलिंग रिजर्व खिलाड़ी- हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.