Nitish Kumar Reddy And Washington Sundar World Record: नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने मेलबर्न टेस्ट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है, जिसमें तीसरे दिन (शुक्रवार) रेड्डी ने शतक और सुंदर ने अर्धशतक लगाया. रेड्डी नंबर 8 पर और सुंदर नंबर 9 पर बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे थे. इस पोजीशन पर खेलते हुए दोनों ही खिलाड़ियों ने 150 से ज्यादा गेंदों का सामना किया, जिससे वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम हो गया.
रेड्डी और सुंदर का वर्ल्ड रिकॉर्ड
तीसरे दिन के दौरान जब नितीश का शतक पूरा हुआ, उस दौरान ब्रॉडकास्टर ने बताया कि 147 सालों के टेस्ट इतिहास में नितीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर पहले ऐसे बल्लेबाज बने, जिन्होंने 8वें और 9वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 150 या उससे ज्यादा गेंदों का सामना किया.
तीसरा दिन खत्म होने तक रेड्डी ने 176 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 105 रन बना लिए हैं. वहीं सुंदर ने तीसरे दिन 162 गेंदों में का सामना करते हुए 1 चौके की मदद से 50 रन बनाए. इस तरह रेड्डी और सुंदर ने नंबर 8 और 9 पर बल्लेबाजी करते हुए 150-150 प्लस गेंदों का सामना कर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया.
रेड्डी और सुंदर ने टीम इंडिया की कराई वापसी
टीम इंडिया ने दूसरा दिन खत्म होने तक पहली पारी में बैटिंग करते हुए 164/5 रन बोर्ड पर लगा दिए थे. इसके बाद तीसरे दिन टीम इंडिया ने 221 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद नितीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने कमाल करते हुए टीम को 348 रनों के स्कोर पर पहुंचाया. रेड्डी और सुंदर ने 8 विकेट के लिए 127(285 गेंद) रनों की साझेदारी की.
तीसरे दिन के बाद मुकाबले का हाल
मेलबर्न टेस्ट के तीन दिन पूरे हो चुके हैं. तीसरा दिन खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में बैटिंग करते हुए 358/9 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. अभी टीम इंडिया 116 रनों से पीछे है.
ये भी पढ़ें...
IND vs AUS: नीतीश रेड्डी के शतक के बाद पिता का क्या था पहला रिएक्शन, फोटो वायरल