पहला भारतीय... मेलबर्न में शतक जड़ नितीश कुमार रेड्डी ने रचा इतिहास; बना डाला महारिकॉर्ड
Nitish Kumar Reddy Century: नितीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने के साथ एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट में शतक जड़ा.
Nitish Kumar Reddy Century In Australia: नितीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाकर भारत के लिए अहम योगदान दिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है. मुकाबले में टीम इंडिया की पहली पारी के दौरान नितीश रेड्डी ने नंबर 8 पर बैटिंग करते हुए 171 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से शतक पूरा किया. इस शतक के साथ रेड्डी ने एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
नितीश रेड्डी का महारिकॉर्ड
बता दें कि नितीश कुमार रेड्डी पहले ऐसे भारतीय बन गए, जिन्होंने नंबर आठ पर बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ा. इससे पिछला रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने 87 रनों की पारी खेली थी.
भारत की तरफ से सीरीज में तीसरा शतक
नितीश कुमार रेड्डी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत के लिए शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने. इससे पहले यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के बल्ले से शतकीय पारी निकली थी. कोहली और जायसवाल भी 1-1 शतक लगा चुके हैं.
रेड्डी और सुंदर ने किया कमाल
चौथे दिन टीम इंडिया ने 221 रनों के स्कोर पर सातवां विकेट गंवा दिया था. इसके बाद नितीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने कमाल की पारी खेलते हुए टीम को आठवां विकेट गिरने तक 348 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. रेड्डी और सुंदर ने आठवें विकेट के लिए 127(285 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी ने टीम इंडिया को काफी मजबूती प्रदान की.
तीन दिन के बाद मुकाबले का हाल
मेलबर्न टेस्ट के तीन दिन पूरे हो चुके हैं. तीसरा दिन खत्म होने तक टीम इंडिया ने 358/9 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. नितीश कुमार रेड्डी 105 रन बनाकर और उनके साथ मौजूद मोहम्मद सिराज 02 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. अब टीम इंडिया 116 रनों से पीछे है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बैटिंग करते हुए 474 रन बोर्ड पर लगाए थे.
ये भी पढ़ें...