Nitish Reddy Test Century: मेलबर्न टेस्ट में नितीश कुमार रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगा दिया है. नितीश का शतक ऐसे समय में आया जब टीम इंडिया फॉलोऑन बचाने के लिए संघर्ष कर रही थी. उन्होंने 172 गेंदों में अपने शतक को अंजाम दिया और इस शानदार पारी में 10 चौके और एक छक्का भी लगाया. नितीश रेड्डी अब ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. नितीश ने यह कारनामा 21 साल और 216 दिन की उम्र में किया है.
ऑस्ट्रेलिया में नितीश रेड्डी से छोटी उम्र में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी सिर्फ सचिन तेंदुलकर और ऋषभ पंत हैं. सचिन ने साल 1992 के जनवरी महीने में 18 साल 253 दिन की उम्र में सिडनी में खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर शतक लगाया था. उसके 30 दिन बाद ही सचिन ने पर्थ में खेलते हुए एक और शतक ठोक डाला था. वहीं ऋषभ पंत ने 2019 में मात्र 21 साल 92 दिन की उम्र में सिडनी में सेंचुरी लगाई थी. उनके बाद इस फेहरिस्त में अब नितीश रेड्डी का नाम गिना जाएगा.
नितीश रेड्डी इसके साथ ही आठवें क्रम पर बैटिंग करते हुए शतक लगाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने अपने ऐतिहासिक करियर में 8वें नंबर पर खेलते हुए कुल 4 शतक लगाए थे. नंबर-8 पर खेलते हुए सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल वीटोरी के नाम है, जिन्होंने इस क्रम पर खेलते हुए 5 शतक लगाए थे.
भारत को फॉलोऑन से बचाया
नितीश रेड्डी उस समय बैटिंग करने आए जब भारत ने 191 के स्कोर पर छठा विकेट गंवा दिया था. उस समय टीम इंडिया को फॉलोऑन बचाने के लिए 84 रनों की जरूरत थी. रवींद्र जडेजा भी जल्द ही आउट हो गए, लेकिन उसके बाद नितीश ने वाशिंगटन सुंदर के साथ जो 127 रनों की पार्टनरशिप की, उससे टीम इंडिया हार की परिस्थिति को पछाड़ते हुए ऐसे पड़ाव पर आ पहुंची, जहां से वह मैच को जीतने के बारे में सोच सकती है. बताते चलें कि नितीश इस सीरीज में फिलहाल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं.
यह भी पढ़ें:
बारिश की भेंट चढ़ जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट? जानें चौथे और पांचवें दिन कैसा रहेगा मौसम