बाप रे बाप! 176 का औसत, डॉन ब्रैडमैन भी हैं Nitish Reddy के आगे फेल; ऐसे किया था करियर का आगाज
Nitish Kumar Reddy Records: नितीश कुमार के क्रिकेट करियर की शुरुआत बहुत बढ़िया अंदाज में हुई थी. आप जानिए कैसे उन्होंने 150 से भी ज्यादा के औसत ए रन बनाए थे?
Nitish Kumar Reddy Stats: यह खुद नितीश कुमार रेड्डी ने भी नहीं सोचा होगा कि एक साल के भीतर ही दुनिया भर में उनकी वाहवाही होने लगेगी. उन्होंने पहले IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हुए कहर बरपाया. उन्होंने आईपीएल के हालिया सीजन में 303 रन बनाए थे और अब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बल्ले से आग उगल रहे हैं. भारतीय टीम संभव ही उनमें अपना भविष्य देख रही होगी, लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि नितीश के पेशेवर क्रिकेट करियर की शुरुआत बेहद खास अंदाज में हुई थी.
नितीश कुमार रेड्डी पहली बार सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2017-18 टूर्नामेंट में आंध्र प्रदेश के लिए खेलते हुए तिहरा शतक जड़ दिया था. उन्होंने महज 14 साल की उम्र में 345 गेंद खेलते हुए 441 रन बना डाले थे. उन्होंने उस टूर्नामेंट में कुल 1237 रन बनाए, मगर सबसे ज्यादा उनका औसत चर्चा का कारण बना था. उन्होंने विजय मर्चेंट 2017-18 टूर्नामेंट में 176.41 के अविश्वसनीय औसत से रन बनाए थे. वो अब तक भी इस टूर्नामेंट इतिहास के एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें उस साल BCCI ने अंडर-16 क्रिकेटर ऑफ द सेजन अवार्ड से नवाजा था.
IPL से कमाया नाम
नितीश रेड्डी डोमेस्टिक क्रिकेट में तो लगातार अच्छा कर ही रहे थे, लेकिन उन्हें विश्व क्रिकेट में पहली बार पहचान तब मिली. दरअसल आईपीएल 2023 से पूर्व सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. उन्हें पहले सीजन में तो ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिले, लेकिन दूसरे यानी 2024 सीजन में SRH के लिए दो अर्धशतकीय पारी समेत 303 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट करीब 143 का रहा और उन्होंने आईपीएल 2024 में गेंदबाजी करके भी 3 विकेट चटकाए थे.
यह भी पढ़ें: