Nitish Reddy Climbs Stairs on Knees at Tirupati Temple: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें नितीश कुमार रेड्डी का भी नाम है. बता दें कि नितीश रेड्डी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के मेलबर्न टेस्ट में अपने करियर का पहला शतक लगाया था, जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए थे. अब नितीश का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो तिरुपति मंदिर का है.


नितीश घुटनों के बल चढ़े तिरुपति मंदिर की सीढ़ियां
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी हाल ही में इंग्लैंड सीरीज से पहले तिरुपति मंदिर गए. नितीश घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़े और भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लिया. नितीश ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर किया है. उनका यह भक्तिमय वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनकी सादगी की तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि तिरुपति मंदिर में कुल 3550 सीढ़ियां हैं जो 12 किलोमीटर की दूरी तय करती हैं.






नितीश ने दिखाया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अपना जलवा
नितीश कुमार रेड्डी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे और दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 9 पारियों में 37.25 की औसत से 298 रन बनाए थे. जिसमें एक शानदार शतक भी शामिल था. मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में नितीश ने 189 गेंदों पर 60.31 की स्ट्राइक रेट से 114 रन बनाए थे. जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल था.


इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल (उप-कप्तान) , रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर


यह भी पढ़ें:
मेलबर्न में होगी बिरयानी पार्टी... पिता की मौजूदगी में नितीश कुमार रेड्डी ने जड़ा पहला टेस्ट शतक