Nitish Kumar Reddy Meet Sunil Gavaskar: नितीश कुमार रेड्डी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे दिन शतक लगाकर टीम इंडिया को मुश्किल से बाहर निकाला था. टीम इंडिया मुश्किल हालात में आ चुकी थी, जब नितीश के बल्ले से शतक आया. शतक के बाद नितीश के परिवार का रिएक्शन भी खूब वायरल हुआ था. अब भारतीय ऑलराउंडर के परिवार ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर से मुलाकात की.
नितीश रेड्डी के परिवार की गावस्कर से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नितीश के पिता मुत्याला रेड्डी आशीर्वाद लेने के लिए दिग्गज गावस्कर के पैरों में गिर जाते हैं. इस दौरान नितीश की मां और बहन भी मौजूद रहती हैं. आशीर्वाद के बाद गावस्कर नितीश के पिता मुत्याला रेड्डी को गले लगाते हैं.
बता दें कि रेड्डी ने भारत की पहली पारी के दौरान 189 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 114 रन बनाए. रेड्डी की इस पारी बदौलत टीम इंडिया 369 रन बोर्ड पर लगा सकी थी. रेड्डी का साथ देते हए वाशिंगटन सुंदर ने अर्धशतकीय पारी खेली थी.
चौथा दिन खत्म होने तक मुकाबले का हाल
मेलबर्न टेस्ट का चौथा दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए 228/9 रन बोर्ड पर लगा लिए. ऑस्ट्रेलिया ने 173 रन के स्कोर पर 9वां विकेट गंवा दिया था. इसके बाद नाथन ल्योन और स्कॉट बोलैंड ने टीम के लिए 55*(110 गेंद) रनों की साझेदारी की. दिन खत्म होने पर ल्योन 41 रनों पर और बोलैंड 10 रन पर नाबाद लौटे. चौथा दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 333 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. अब देखना दिलचस्प होगा पांचवें दिन मुकाबले का क्या नतीजा निकलता है.
ये भी पढ़ें...
Watch: चौथे दिन ऑलआउट हो गई थी ऑस्ट्रेलिया, फिर अचानक किस्मत ने पलटी बाजी; उदास रह गया भारतीय खेमा