IND vs AUS: 'हम सब लोग बहुत गर्व और खुशी...', नीतीश कुमार रेड्डी के शतक पर फैमली ने क्या कहा?
IND vs AUS 3rd Day: नीतीश कुमार रेड्डी 176 गेंदों पर 105 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 10 चौके और 1 छक्का लगाया. साथ ही वाशिंगटन सुंदर के साथ 127 रनों की अहम साझेदारी की.
Nitish Kumar Reddy Family Reaction: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है. भारत का स्कोर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 358 रन है. भारत के लिए तीसरे दिन ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार शतक बनाया. भारत के 7 बल्लेबाज 221 रनों तक पवैलियन का रूख कर चुके थे, लेकिन इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने मोर्चा संभाल लिया. वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी के बीच आठवें विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी हुई. नीतीश कुमार रेड्डी 176 गेंदों पर 105 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 10 चौके और 1 छक्का लगाया.
'जब वह 99 रनों पर बल्लेबाजी कर रहा था तो हम...'
बहरहाल अब नीतीश कुमार रेड्डी की बहन ने शतक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम सब लोग बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं, हम लोग बहुत खुश हैं. हम लोग यह टेस्ट देखने आए और उन्होंने शतक बना दिया, हमारे खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हमें पूरा भरोसा था कि वह अच्छी बल्लेबाजी करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जब वह 99 रनों पर बल्लेबाजी कर रहा था तो हम सब लोग चिंतित थे, क्योंकि दूसरी तरफ बल्लेबाज आउट हो रहे थे, लेकिन हम आश्वस्त भी थे कि वह अपना शतक जरूर पूरा करेगा. आखिरकार, इस ऑलराउंडर ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया.
मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन क्या-क्या हुआ?
बताते चलें कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 9 विकेट पर 358 रन है. अब भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे है. भारत के लिए तीसरे दिन नीतीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज नाबाद लौटे. इससे पहले भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 82 रनों की अच्छी पारी खेली. जबकि ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने 50 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और स्कॉट बौलेंड को 3-3 कामयाबी मिली है. नॉथन लियोन ने 2 बल्लेबाजों को आउट किया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रनों का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने शानदार शतकीय पारी खेली.
ये भी पढ़ें-
Watch: 'मैनें पिछले 12 सालों में...', जसप्रीत बुमराह ने सैम कोंस्टास पर दिया बड़ा बयान