Nitish Reddy Father Net Worth: नितीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेल इतिहास रच दिया है. जैसे ही नितीश ने चौका लगाकर शतक पूरा किया तो मैदान में मौजूद हजारों लोग खुशी से झूम उठे थे. 21 वर्षीय नितीश के पिता की आंखों में आंसू थे, जिनकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. यह तथ्य किसी से छुपा नहीं है कि नितीश के पिता, मुत्याला रेड्डी ने अपने बेटे को सफल बनाने के लिए नौकरी छोड़ दी थी. मगर उनसे जुड़े अन्य तथ्यों के बारे में आप शायद ही जानते होंगे.


नितीश रेड्डी की सफलता में सबसे बड़ा योगदान उनके पिता मुत्याला रेड्डी का रहा. दरअसल मुत्याला विशाखापट्टनम में स्थित हिंदुस्तान जिंक नाम की कंपनी में काम किया करते थे, लेकिन साल 2012 में कंपनी ने उन्हें उदयपुर शिफ्ट होने के लिए कहा था, लेकिन इसके जवाब में उन्होंने नौकरी ही छोड़ दी थी. अपने बेटे के टैलेंट को परखने के बाद मुत्याला ने नितीश के क्रिकेट करियर पर फोकस किया, लेकिन उनके परिवार के पास कमाई के ज्यादा स्रोत नहीं हुआ करते थे.


मुत्याला रेड्डी का नेट वर्थ


नौकरी छोड़ने के बाद रेड्डी परिवार के लिए गुजारा करना काफी मुश्किल था. दरअसल मुत्याला रेड्डी के पास व्यक्तिगत तौर पर अधिक पैसा नहीं है और घर का खर्चा उनके रिटायरमेंट फंड पर आए ब्याज से चलता था. नितीश रेड्डी को चाहे IPL 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया हो, लेकिन उनका परिवार अब भी विशाखापट्टनम के मधुरवाडा इलाके में किराए के मकान में रहता है. बेटे की बढ़ती लोकप्रियता और मोटी कमाई के बावजूद मुत्याला और उनका परिवार साधारण जीवन व्यतीय करना पसंद करता है. बताते चलें कि नितीश की एक बहन भी है, जिसका नाम शर्मिला रेड्डी है और उन्होंने भी अपने भाई की सफलता में अहम योगदान दिया है.


यह भी पढ़ें:


Nitish Reddy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नितीश रेड्डी ने की छक्कों की बरसात, ट्रेविस हेड भी रह गए बहुत पीछे